The Lallantop

थार चला रहे युवक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मारी, रिवर्स करके फिर मारा, वीडियो परेशान कर देगा

आरोपी थार ड्राइवर कार से उतरता है, और बुजुर्ग की तरफ जाता है. लेकिन वो उनकी कोई भी मदद नहीं करता. और कार में बैठकर वहां से फरार हो जाता है.

Advertisement
post-main-image
काली महिंद्रा थार एक गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मारती है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

जम्मू में एक थार ड्राइवर ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को दो बार टक्कर मारी (Thar Driver Hits Elderly Man Twice). आरोपी थार ड्राइवर ने एक बार टक्कर मारने के बाद गाड़ी बैक करके फिर बुजुर्ग को हिट किया. और वहां से फरार हो गया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थार को सीज कर लिया है. FIR भी दर्ज कर ली गई है.

Advertisement

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक काली महिंद्रा थार एक गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मारती है. टक्कर मारने के बाद वो आगे की ओर निकल जाती है. पीछे से दो काली थार अपने लेन में चलती दिखाई दे रही हैं. टक्कर के बाद बुजुर्ग कुछ देर में संभलते हैं, और खड़े होते हैं. इतने में आरोपी थार को रिवर्स करके आता है, और उन्हें फिर से हिट करता है.

इसके बाद आरोपी थार ड्राइवर कार से उतरता है, और बुजुर्ग की तरफ जाता है. उन्हें देखता रहता है, लेकिन कोई भी मदद नहीं करता. फिर कार में बैठकर वहां से फरार हो जाता है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, ये घटना जम्मू के गांधीनगर क्षेत्र की है. इंडिया टुडे से जुड़े सुनील भट्ट की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने तुरंत बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल उनका जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले को लेकर बुजुर्ग की बेटी ने बताया,

“थार वाला कौन था, किसी को नहीं पता. मेरे पिता ICU में भर्ती हैं. अगर उनके साथ ऐसा हो सकता है, तो किसी के भी पिता के साथ ऐसा हो सकता है. पुलिस ने भी हमारी कोई मदद नहीं की.”

वहीं बुजुर्ग के बेटे ने आरोप लगाया कि आरोपी शख्स ने जो किया वो सरेआम मर्डर करने जैसा है. उन्होंने कहा,

Advertisement

“एक बार गाड़ी लग जाती है, लेकिन वो वापस आकर फिर से टक्कर मार रहा है. मारने के बाद गालियां दे रहा है. जो भी लोग उसे रोक रहे थे, वो उन्हें भी धमकियां दे रहा है.”

पुलिस के अनुसार आरोपी थार ड्राइवर की उम्र 20 साल है. वो घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने उसके पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. FIR में हत्या के प्रयास की धाराएं जोड़ी गई हैं.

वीडियो: दिल्ली में थार ड्राइवर ने बुजुर्ग को रौंदा, हार्न बजाने का किया था विरोध

Advertisement