मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’ योजना के तहत महिलाओं को पैसे देनी की घोषणा हुई. चुनाव हुए. घोषणा करने वाली पार्टी ‘भाजपा’ की बड़ी जीत हुई. फिर इससे मिलती-जुलती योजनाओं की घोषणा राज्य के बाहर तक पहुंची. महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ. कुछ महीनों में दिल्ली में चुनाव है. अरविंद केजरीवाल ने भी यहां महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने की घोषणा कर दी. इस कड़ी में RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक कदम आगे निकल गए हैं. उन्होंने एलान किया है कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है तो वो महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देंगे.
बिहार: महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये भेजेंगे तेजस्वी, केजरीवाल से भी एक कदम आगे निकले!
Bihar Mai Bahan Man Yojana: RJD नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि उनकी सरकार Bihar की महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये भेजेगी. और 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देगी. और क्या वादा कर गए तेजस्वी यादव?

बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष ने कई वादे किए हैं. दरभंगा में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,
“अगर हमारी सरकार बनी तो हम लोग ‘माई बहन मान योजना’ की शुरुआत करेंगे. महंगाई से जूझ रही महिलाएं गरीबी के कारण अपनी पसंद का खाना नहीं खा पातीं, अपनी पसंद का कपड़ा नहीं पहन पाती हैं. ये बच्चों का इलाज नहीं करा पा रही हैं. आर्थिक तौर पर जो कमजोर महिलाएं हैं, हमारी सरकार इस योजना के तहत उनके खाते में हर महीने 2500 रुपये भेजने का काम करेगी. और सरकार बनते ही एक महीने के भीतर हम लोग इस योजना की शुरुआत कर देंगे.”
ये भी पढ़ें: गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर पलटवार, कहा, 'तेजस्वी की नजर में सिर्फ मुसलमान बिहार के नागरिक'
इसके अलावा तेजस्वी ने ये वादा भी किया कि उनकी सरकार बनते ही बिहार में 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी. उन्होंने कहा,
"हम लोग लगातार यात्रा कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं से सारी जानकारी मिल रही है. लोग बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे हैं. हमने सरकार की कमियों को उजागर करने का काम किया है. हम लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं. मैंने उपमुख्यमंत्री रहते हुए पांच लाख लोगों को नौकरी दी. 3.5 लाख नौकरियों का दरवाजा खोला. अब आधी आबादी को सम्मान देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ हम लोग आर्थिक न्याय करेंगे."
राजद ने मिथिलांचल के लिए अलग व्यवस्था बनाने की मांग को भी हवा दी है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वो मिथिलांचल और सीमांचल के लिए अलग आयोग बनाएंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से इन दोनों क्षेत्रों का विकास होगा. उन्होंने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री के अपने कार्यकाल में वो बिहार के लिए 5 हजार करोड़ का निवेश लाए थे. उन्होंने कहा कि भले ही उनकी उम्र कम है, लेकिन वो अपने वादे के पक्के हैं और चुनाव जीतने के बाद उनकी पार्टी सभी वादों को पूरा करेगी.
वीडियो: बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर AC और टोटी गायब करने का लगाया आरोप, RJD ने अब ये जवाब दिया