तमिलनाडु के रामनाथपुरम में ढाई साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इंडिया टुडे से प्रमोद माधव की रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची अपने चाचा के साथ खेल रही थी. आरोप है कि इसी दौरान चाचा ने चाकू से उसका सिर काटा और लाश तालाब में फेंक दी. पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया है. आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है.
सगे भाई की ढाई साल की बेटी का सिर काटकर तालाब में फेंका, FIR दर्ज
तमिलनाडु के रामनाथपुरम में ढाई साल की बच्ची की बेरहम हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि बच्ची के चाचा ने चाकू से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
.webp?width=360)
घटना गुरुवार, 22 मई की है. पुलिस ने बताया कि देसिंगु राजा और डेजी रामनाथपुरम जिले के परमकुडी के पास क्रिश्चियन स्ट्रीट इमनेश्वरम में रहते हैं. उनकी एक ढाई साल की बेटी थी, जिसका नाम लेमोरिया है. गुरुवार को वह अपनी 13 साल की कजिन के साथ घर के पास खेल रही थी. इसी समय आरोपी एम संजय वहां आया और उसे वहां से दूर खींच ले गया. लगभग 50-100 मीटर दूर अपने घर के पीछे रखे चाकू से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया.
इसके बाद वह बच्ची का सिर लेकर चला गया और पास के तालाब में फेंक दिया. बच्ची के कजिन ने सबसे पहले उसका शव तालाब में देखा और उसके परिवार को इसकी सूचना दी. तत्काल इमनेश्वरम पुलिस को इसकी खबर दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर एंड रेस्क्यू टीम की मदद से बच्ची के कटे सिर को तालाब से बाहर निकाला. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए परमाकुडी सरकारी अस्पताल भेज दिया.
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी संजय भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. उसने बच्ची की ऐसी बेरहम हत्या किस वजह से की, इसका पता लगाया जा रहा है.
रामनाथपुरम के एसपी जी चंदीश ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी को बाइपोलर डिसऑर्डर है. आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है लेकिन जवाब देते समय वह मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है.
वीडियो: महीने की 96 करोड़ सैलरी, टेसला के वैभव तनेजा ने पिचाई और नडेला को छोड़ा पीछे