The Lallantop

खरगोशों का शिकार करने दो युवक खेत में घुसे, कुछ घंटे बाद कुएं में शव मिले

बाड़े की तारों में करंट था. दोनों युवक तार से चिपक गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ऐसा बताया गया कि घटना को छिपाने की कोशिश की गई थी. कथित तौर पर दोनों युवकों की लाशों को पास के ही कुंए में फेंक दिया गया था.

Advertisement
post-main-image
दोनों युवकों की करंट लगने से हुई मौत. (फोटो- इंडिया टुडे)

खरगोशों का शिकार करने के चक्कर में शिकारी खुद शिकार हो गए. उन्हें खरगोश का शिकार करना था. ये साफ नहीं है कि मकसद मांस खाना था, बेचना था या कुछ और. शिकार के लिए दोनों खेत में गए थे. लेकिन वहां बाड़े में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में उनके शवों को कुएं में फेंक दिया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना तमिलनाडु के एक गांव में हुई. इंडिया टुडे के प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में से एक का नाम है समुंडी है. दूसरा एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक है. दोनों कुप्पनाथम गांव के रहने वाले हैं. वे बाशा नाम के शख्स के खेत के पास खरगोशों का शिकार करने गए थे. उन्होंने खेत के चारों ओर लगी बाड़ को पार करने कोशिश की थी. 

रिपोर्ट के मुताबिक उस समय बाड़े की तारों में करंट था. दोनों युवक तार से चिपक गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ऐसा बताया गया कि घटना को छिपाने की कोशिश की गई थी. कथित तौर पर दोनों युवकों की लाशों को पास के ही कुंए में फेंक दिया गया था.

Advertisement

उधर समुंडी और दूसरे युवक के लापता होने की खबर गांव में फैल गई. उनके परिजन और गांव के लोग दोनों की तलाश में जुट गए. वे उन्हें खोजते हुए खेत के पास बने कुएं पर पहुंचे. वहां उन्हें समुंडी और नाबालिग युवक के शव मिल गए. इसके बाद चेंगम पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को कुएं से निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

यह पढ़ें: दिल्ली में लाल किले के पास बड़ा धमाका, 8 लोगों की मौत

पुलिस ने खेत के मालिक बाशा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ खेत के चारों ओर अवैध बाड़ लगाने और मृतकों की मौत की जानकारी छिपाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

वीडियो: 'एक दीवाने की दीवानियत' को 12 एक्टर्स ने किया था रिजेक्ट, हर्षवर्धन राणे ने इस बात पर क्या बता दिया?

Advertisement