तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले से 5 महीने के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पिता का आरोप है कि बच्चे की मां ने अपनी लेस्बियन पार्टनर के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी मां और उसकी लेस्बियन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, समलैंगिक जोड़े ने अपने रिश्तों में तनाव की वजह से बच्चे की हत्या की.
लेस्बियन पार्टनर के साथ मिलकर मां ने 5 महीने के बेटे की हत्या की, अब फोन रिकॉर्डिंग से खुला राज
तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले की ये घटना है. बेटे की मौत के कुछ दिनों बाद पति को पत्नी पर शक हुआ. इसके बाद उसने पत्नी का फोन चेक किया तो कुछ चौंकाने वाले फोटो, चैट्स और वॉयस मैसेज मिले. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला कृष्णागिरी जिले के केलामंगलम इलाके का है. यहां के रहने वाले सुरेश की शादी कुछ साल पहले चिन्नाट्टी गांव की रहने वाली 26 वर्षीय एस. भारती से हुई थी. दोनों की 4 और 5 साल की दो बेटियां हैं. 5 महीने पहले उन्हें एक बेटा भी हुआ था. सुरेश का आरोप है कि मंगलवार, 5 नवंबर को उसे बताया गया कि बेटा अचानक बेहोश हो गया है.
पत्नी पर ऐसे हुआ शकइसके बाद बच्चे को केलामंगलम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बाद में परिवार ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया. दावा है कि घटना के कुछ दिनों बाद सुरेश को पत्नी पर शक हुआ. इसके बाद उसने कथित तौर पर भारती का फोन चेक किया तो कुछ चौंकाने वाले फोटो, चैट्स और वॉयस मैसेज मिले.
इसके बाद उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि भारती का उसी के गांव की रहने वाली सुमित्रा से बीते तीन वर्षों से ‘अफेयर’ चल रहा था. लेकिन सुरेश और भारती के तीसरे बच्चे के जन्म के बाद सुमित्रा और उसके बीच मुलाकातें कम हो गईं. दावा है कि इसकी वजह से सुमित्रा और भारती के रिश्ते में तनाव आ गया और उसने अपने 5 महीने के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी.
मोबाइल में मिले हत्या के सबूतसुरेश ने पुलिस को एक फोन रिकॉर्डिंग भी सौंपी है. TOI की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा गया कि भारती ने सुमित्रा के मोबाइल पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर हत्या की बात कबूल की थी. बच्चे के शव की एक फोटो भी उसके साथ शेयर की थी. पुलिस ने शिकायत और डिजिटल सबूतों के आधार पर भारती और उसकी कथित ‘लेस्बियन पार्टनर’ सुमित्रा को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि दोनों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है. पुलिस ने समलैंगिक जोड़े की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बरामद किए हैं.
वीडियो: खुद की समलैंगिक पहचान स्वीकारने वाले इमाम Muhsin Hendricks की गोली मारकर हत्या

















.webp)
