The Lallantop

तमिलनाडु के CM का घर उड़ाने की धमकी, DGP को आए ईमेल में रजनीकांत का भी नाम था

ईमेल में CM आवास के अलावा एक्टर अजित कुमार, अरविंद स्वामी और खुशबू के घरों का भी जिक्र था. ईमेल मिलते ही पुलिस ने चारों जगह तुरंत सुरक्षा जांच शुरू कर दी.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने ईमेल मिलते ही चारों जगह तुरंत सुरक्षा जांच शुरू कर दी. (फोटो: इंडिया टुडे)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी भरा ईमेल पुलिस महानिदेशक (DGP) के ऑफिस को भेजा गया था. ईमेल में एक्टर रजनीकांत, ऐक्टर-डायरेक्टर केएस रविकुमार, पूर्व मंत्री एमके अलागिरि, अजित कुमार, अरविंद स्वामी और खुश्बू के घरों का भी जिक्र था. ईमेल मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, पहला अलर्ट तब आया जब 16 नवंबर को एक ईमेल DGP ऑफिस भेजा गया. ईमेल में CM आवास के पास बम रखने की बात कही गई थी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इसके तुरंत बाद बम निरोधक दस्ता (BDDS) एक्टिव हो गया. टीम ने सुबह 10 बजे से 11 बजे तक पूरे कैंपस की तलाशी ली लेकिन उन्हें कोई एक्सप्लोसिव नहीं मिला.

बाद में ईमेल के जरिए अलग-अलग बम रखे जाने की कई धमकियां मिलीं, जिनमें चेन्नई के कई बड़ी जगहों के नाम थे. सुपरस्टार रजनीकांत, एक्टर-डायरेक्टर केएस रविकुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरी और एक्ट्रेस स्नेहा समेत कई हाई प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाए जाने की बात कही गई थी. 

Advertisement

पुलिस ने इसके बाद सभी जगहों की गहन तलाशी ली. चेन्नई  के वन आईटी पार्क, मायलापुर साईंबाबा मंदिर, पीएसबीबी स्कूल के अलावा निर्देशक थंकर बच्चन, एक्ट्रेस वदिवुकारासी, डॉ. कलाई कथिरावन के घरों और मलेशिया एयरलाइंस के जहाज समेत तमाम इलाकों की तलाशी ली गई लेकिन कहीं कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली. 

पुलिस ने कहा कि ये धमकियां पहले भेजे गए फर्जी ईमेलों की तरह हैं, जो अज्ञात सर्वर और अज्ञात पहचानों के जरिए भेजी गई थी. एक जांच अधिकारी ने कहा कि हम सर्वर पाथ और रूटिंग डिटेल समेत हर तरह की तकनीकी जांच कर रहे हैं. मेल भेजने वाले की जल्द पहचान कर ली जाएगी.

पूरे शहर में दिन भर सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद पुलिस ने धमकियों को अफवाह घोषित कर दिया.

Advertisement
पिछले हफ्ते भी आया था ऐसा मामला

ऐसा ही एक मामला पिछले हफ्ते सामने आया था, जब चेन्नई में अजित कुमार के घर को एक अंजान शख्स ने बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कैंपस और आसपास के इलाके की तलाशी ली. लेकिन कुछ घंटों तक चली तलाशी के बाद पुलिस ने बताया कि यह एक धोखा था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी, ईमेल भेजने वाले ने मांगी 25 लाख की फिरौती

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

DGP ऑफिस को हाल ही में एक अंजान शख्स का ईमेल मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि एक्टर अरुण विजय के एक्कट्टुथंगल स्थित घर पर बम रखा गया है. BDDS टीमों ने तलाशी ली, लेकिन कोई एक्सप्लोसिव मैटेरियल नहीं मिला. 

अक्टूबर में, कंपोजर इलैयाराजा के टी नगर स्टूडियो को भी बम की झूठी सूचना देकर निशाना बनाया गया था. हाई प्रोफाइल लोगों के घर को बम से उड़ाने की इस तरह की धमकियां लगातार बढ़ती जा रही हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली के स्कूलों को मिली बम धमकी के मामले में अफजल गुरु का नाम कहां से आया?

Advertisement