The Lallantop

गुजरात: 12वीं के छात्रों ने लग्जरी गाड़ियों से किए स्टंट, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में

Surat students Luxury car rally: 12वीं क्लास के 35 छात्रों का एक ग्रुप एक स्कूल के फेयरवेल समारोह में जाने के लिए पहुंचा था. आरोप है कि इसी दौरान छात्रों ने 35 लग्जरी कारों के काफिले में स्टंट किया और पटाखे भी फोड़े. रील को रिकॉर्ड करने के लिए नॉर्मल कैमरों के अलावा ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया.

post-main-image
पुलिस कार मालिकों का पता लगाने में जुट गई है. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

गुजरात के सूरत में स्कूल छात्रों का लग्जरी कारों को सड़कों पर घुमाने और रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है (Surat students car video). इसमें देखा जा सकता है कि कारों का काफिला बीच सड़क में रुका हुआ है और छात्र रील बनाने के लिए अलग-अलग स्टंट्स कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफ़िक पुलिस ने कार मालिकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की बात कही है. बताया गया कि एक स्कूल के फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान 12वीं क्लास के छात्रों ने ये स्टंट किया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कम से कम 30 कारें मौक़े पर मौजूद थी. वहीं, अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स का अनुमान है कि इस काफिले में कम से कम 30-35 कारें थीं. इनमें BMW, मर्सिडीज़ समेत कई महंगी कारें नज़र आ रही हैं. वीडियो सूरत के जहांगीरपुरा इलाक़े का है. डिप्टी कमिश्नर (ट्रैफ़िक) अनीता वनानी ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया गया कि ये कारें ‘फाउंटेन स्कूल’ के पास से निकली थीं.

इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़ अनीता वनानी ने आगे बताया,

हमने अपनी जांच के तहत कार मालिकों को जहांगीरपुरा पुलिस स्टेशन में तलब करना शुरू कर दिया है. जांच पूरी होने के बाद, छात्रों को ये वाहन मुहैया कराने वालों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वीडियो के संबंध में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने या सार्वजनिक सुरक्षा को ख़तरे में डालने वाले व्यक्तियों के ख़िलाफ़ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, 12वीं क्लास के 35 छात्रों का एक ग्रुप एक स्कूल के फेयरवेल समारोह में जाने के लिए पहुंचा था. आरोप है कि इसी दौरान छात्रों ने 35 लग्जरी कारों के काफिले में स्टंट किया और पटाखे भी फोड़े. ये छात्र बीते साल विवादों में रही फ़िल्म एनिमल के ‘अर्जन वेल्ली’ गाने पर रील बनाते भी दिखे. रील को रिकॉर्ड करने के लिए नॉर्मल कैमरों के अलावा ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है.

बताया गया कि ये वीडियो 7 फ़रवरी का है. वहीं, इसके वायरल होने के बाद पुलिस ने 10 फ़रवरी को कार्रवाई शुरू की है. DCP (ज़ोन-5) राकेश बरोट ने कहा है कि 26 कारों की पहचान कर ली गई है. इनमें से 12 कारों को जब्त कर लिया है. 9 कारें शहर से बाहर थीं और उन्हें जल्द ही जब्त कर लिया जाएगा. वहीं, 5 अन्य कारें पारिवारिक समारोहों के लिए इस्तेमाल होती हैं, उन्हें भी जल्द ही जब्त किया जाएगा. इन सभी पर ट्रैफ़िक से जुड़े नियमों के उल्लंघन का आरोप है.

ये भी पढ़ें - Google Maps ने अच्छा घुमाया, बाद में कार भी चोरी

DCP (ज़ोन-5) राकेश बरोट ने आगे बताया कि सभी कारों को हिरासत में लेने के बाद ड्राइवर, लाइसेंस और स्वामित्व (कि कारें किनकी हैं) से जुड़ी जानकारियों की पुष्टि की जाएगी. इसके बाद ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी. पाल पुलिस (जिसके अधिकार क्षेत्र में स्कूल आता है) छात्रों और उनके अभिभावकों की जानकारी हासिल करने के लिए स्कूल पहुंची थी.

वहीं, स्कूल के संस्थापक वरदान काबरा ने कहा है कि वो ऐसी गतिविधियों का समर्थन नहीं करते हैं. उनका कहना है कि स्कूल मैनेजमेंट पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहा है. सभी ज़रूरी जानकारियां दे दी गई हैं. वरदान काबरा ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया,

विदाई से एक दिन पहले, हमने अभिभावकों और छात्रों को ईमेल करके सलाह दी कि वो निजी वाहनों में न आएं. भले ही उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो. इसके बजाय, हमने अभिभावकों या ड्राइवरों द्वारा बच्चों को छोड़ने की सिफारिश की और बसों की व्यवस्था भी की. स्कूल परिसर के अंदर किसी भी कार को जाने की अनुमति नहीं थी.

बताते चलें, कि अप्रैल-मई में इन छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं होने वाली हैं. इसलिए पुलिस छात्रों की मानसिक सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, ये सुनिश्चित करने के लिए सतर्क तरीक़े से कार्रवाई कर रही है.

वीडियो: खर्चा पानी: डीलरों के पास कारों का स्टॉक जमा, जानिए बिक्री घटने की पूरी कहानी?