The Lallantop

26 साल की BLO बाथरूम में मृत मिली, पुलिस ने कहा- 'ताजा हवा अंदर नहीं आती थी'

Gujarat 26-Year-Old BLO Found Dead: BLO को उनके पति महेश ने बाथरूम के फर्श पर बेहोश पड़ा पाया. इसके बाद उन्हें पास के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि डिंकल की मौत हो गई है.

Advertisement
post-main-image
अपने घर के बाथरूम में BLO मृत पाई गईं. (फोटो- आजतक)

गुजरात के सूरत शहर में एक 26 साल की बूथ लेवल अधिकारी (BLO) की मौत हो गई. वो सूरत नगर निगम (SMC) में टेक्निकल असिस्टेंट थीं. बीते दिनों उन्हें वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान BLO का काम सौंपा गया था. बताया गया कि वो अपने आवास के बाथरूम में मृत पाई गईं. आशंका जताई जा रही है कि बाथरूम में जहरीली गैस जमा हो गई थी, जिससे ये घटना हुई होगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मृतक महिला की पहचान डिंकल सिंगोडावाला के रूप में हुई है. वो SMC के वराछा जोन में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर तैनात थीं. उनका BLO का काम शाहपुर के सर जेजे स्कूल का बूथ नंबर 9 था. सोमवार, 24 नवंबर वो ओलपाड इलाके के मस्मा गांव में अपने आवास के बाथरूम में मृत पाई गईं.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि डिंकल को उनके पति महेश ने बाथरूम के फर्श पर बेहोश पड़ा पाया. इसके बाद उन्हें पास के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि डिंकल की मौत हो गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एक बयान में कलेक्टर ऑफिस ने दावा किया,

Advertisement

डिंकल शिंगोडावाला ने अपना 45% काम पूरा कर लिया था और अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं. हमें पुलिस की प्रारंभिक जांच के आधार पर सूचित किया गया है कि बाथरूम में एक गैस गीजर स्थापित किया गया था. जहां वह बेहोश पाई गई थी.

ये भी पढ़ें- SIR: BLO बनाई गई नोएडा की टीचर ने नौकरी ही छोड़ दी, लिखा- 'हमसे न हो पाएगा'

वहीं, ओलपाड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया,

Advertisement

सर्दियों में ठंडी हवा रोकने के लिए खिड़की बंद कर दी जाती थी. जिससे ताजा हवा अंदर नहीं आ पाती थी. नतीजतन गीजर से निकलने वाली जहरीली गैसें बाथरूम के अंदर जमा हो जाती थीं.

अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच और पोस्टमॉर्टम के आधार पर बताया जाएगा कि उनकी मौत किस वजह से हुई.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: SIR के चक्कर में गई BLOs की जान? EC के खिलाफ सड़क पर कर्मचारी

Advertisement