The Lallantop

इवेंट के लिए बुलाया और किडनैप कर लिया, 20 लाख मांगे, कॉमेडियन सुनील पाल ने बताया कैसे छूटे?

कॉमेडियन सुनील पाल गायब हो गए थे. पुलिस ने छानबीन करनी शुरू की, इस दौरान ही वो घर वापस आ गए. अब घर लौटने के बाद सुनील पाल ने बताया है कि उनका अपहरण हुआ था. उन्होंने पूरी घटना भी बताई है.

Advertisement
post-main-image
सुनील पाल ने पूरी घटना बताई है | फोटो: आजतक
author-image
सना फरज़ीन

कॉमेडियन सुनील पाल 3 दिसंबर को अपने घर वापस आ गए. इससे एक दिन पहले इनकी पत्नी ने इनके मिसिंग होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा था कि 24 घंटे से सुनील पाल से कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है. पुलिस ने छानबीन करनी शुरू की. अगले दिन 3 दिसंबर को सुनील पाल घर लौट आए. अब घर लौटने के बाद सुनील पाल ने बताया है कि उनका अपहरण हुआ था. उन्होंने पूरी घटना बताई है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़ीं सना फरज़ीन की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील पाल ने बताया कि वो किसी इवेंट के लिए दिल्ली गए थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें दिल्ली के बॉर्डर से किडनैप कर लिया. सुनील ने कहा कि एक इवेंट का हवाला देकर उन्हें किडनैप किया गया. किडनैपर्स ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पर जब उन्होंने किसी तरह साढ़े सात लाख रुपये इकट्ठे कर लिए तो उन्हें छोड़ दिया गया.

इंडिया टुडे को घटना के बारे में बताते हुए सुनील पाल ने कहा,

Advertisement

‘किसी अमित नाम के शख्स की मेरे पास कॉल आई थी. हरिद्वार में वो चाहता था कि मैं आकर परफॉर्म करूं. डील कन्फर्म करने के लिए इवेंट ऑर्गेनाइजर्स ने मेरे खाते में पैसे भी डाल दिए थे. 2 दिसंबर को मैंने दिल्ली में लैंड किया और स्नैक्स खाकर मैं इवेंट के लिए रवाना हो गया. इस मौके पर एक फैन की तरह वो शख्स आया और मेरे साथ फोटो क्लिक कराने के नाम पर मुझे गाड़ी के अंदर धक्का दे दिया और वहां से निकल गया.’

आगे बोले-

"उन लोगों ने मेरी आंखों पर काली पट्टी बांध दी थी. मुझे वो एक घर में लेकर गए. वहां और भी लोग मौजूद थे. मुझे डराया गया, धमकियां दी गईं और 20 लाख रुपये की डिमांड की गई. मैंने उनसे कहा कि मैं अपना ATM कार्ड लेकर नहीं आया हूं तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपने दोस्तों से बात करूं और पैसा इकट्ठा करूं. जब उनके पास ठीक-ठाक पैसा आ गया तो उन्होंने मुझे अगले दिन छोड़ दिया. केवल 20 हजार मुझे फ्लाइट के लिए दिए गए, जिससे मैं टिकट लेकर घर वापस जा सकूं."

Advertisement

सुनील पाल ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट है, जबकि ऐसा नहीं है, उनके साथ सच में ये घटना हुई है. सुनील बोले- 

"मैं मेंटल ट्रॉमा से जूझ रहा हूं. कुछ लोगों का कहना है कि ये मेरा पब्लिसिटी स्टंट था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मेरे दोस्तों के पास पैसा भेजने के रिकॉर्ड हैं. पुलिस से शिकायत हुई है. अगर ये बात फेम की होती तो हम पुलिस को शामिल नहीं करते. मैं जिंदा हूं, इसके लिए ग्रेटफुल हूं. वही मेरे लिए इस समय मैटर करता है."

 सुनील पाल ने इस दौरान ये भी बताया कि किडनैपर्स ने उनके कई अकाउंट्स से पैसा निकाला, इस वजह से ही पुलिस उनकी लोकेशन ढूंढ पाई.

वीडियो: सोशल लिस्ट : कॉमेडियन महीप सिंह वायरल हैं, लोगों ने ‘मम्मी कैसी हैं’ वाले जोक पर खूब रील्स बनाई

Advertisement