The Lallantop

'खूबसूरत बच्चों' की हत्या करने वाली पूनम असल में कैसी थी? पति-जेठ के अलग-अलग दावे

पूनम के जेठ संदीप ने जो बताया, वो रोंगटे खड़े करने वाला है. उनका दावा है कि पूनम ने एक बार विधि के चेहरे पर जानबूझकर गर्म चाय डाल दी थी.

Advertisement
post-main-image
पुलिस पूछताछ में पूनम ने चारों हत्याओं का खुलासा कर दिया. (फोटो- आजतक)

हरियाणा के पानीपत और सोनीपत से छोटे बच्चों की हत्याओं का एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया जिसने हर मां-बाप को हिलाकर रख दिया है. एक महिला, जिसे अब मीडिया 'साइको किलर पूनम' कह रही है, ने चार मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. ये बच्चे आरोपी पूनम के लिए अजनबी नहीं थे. बल्कि उसके अपने परिवार से ताल्लुक रखते थे. वो किसी बच्चे की मौसी तो किसी बच्चे की चाची है. सबको उसने कथित तौर पर पानी में डुबोकर मार डाला.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हैरानी यहीं खत्म नहीं होती. पूनम पर जिन चार बच्चों की हत्या का आरोप है, उनमें उसका अपना बेटा भी शामिल है. और ये सब उसने क्यों किया? दावा है कि पूनम को ‘खूबसूरत दिखने वाले बच्चों से नफरत’ है. 

साइको किलर पूनम की कहानी

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम ने सबसे पहले जनवरी 2023 में अपने तीन साल के बेटे शुभम और ननद की 11 साल की बेटी इशिका की हत्या की. ये घटनाएं सोनीपत के भावड़ गांव में हुईं. पूनम ने दोनों बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला. आजतक से जुड़े पवन राठी की रिपोर्ट के मुताबिक किसी को शक न हो, इसलिए उसने कहानी गढ़ी कि शुभम टंकी में गिर गया और इशिका उसे बचाते हुए डूब गई. परिजन इसे हादसा मानकर रह गए.

Advertisement

फिर 18 अगस्त 2025 को पूनम अपने मायके सिवाह (पानीपत) आई. रात में मौका देखकर भाई की 10 साल की बेटी जिया को गहरी नींद में उठाया, पशुबाड़े में ले जाकर पानी की टंकी में डुबो दिया. बच्ची के ताऊ ने शक जताया भी, लेकिन कथित तौर पर पूनम की मां ने सबको चुप करा दिया.

इस कड़ी में आखिरी हत्या 1 दिसंबर 2025 को हुई. गांव नौल्था में रिश्तेदारी की एक शादी में आई छह साल की विधि को पूनम छत पर ले गई. वहां स्टोर रूम के बाहर रखे प्लास्टिक टब में पानी भरा था. पूनम ने विधि की गर्दन पकड़कर उसे डुबो दिया. बच्ची तड़प-तड़पकर मर गई. इस बार परिजनों ने शिकायत की और पुलिस ने पूनम को हिरासत में लिया. इसके बाद पूछताछ में उसने एक-एक कर चारों हत्याओं का खुलासा कर दिया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में MA और सोनीपत से B.Ed करने वाली पूनम को 3 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Advertisement
पति ने सजा देने की बात कही

अब पूनम के पति नवीन का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया को बताया,

“जैसे उसने बच्चों को तड़पाकर मारा, उसे भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए. पानी में डुबो-डुबोकर मार डाला बच्चों को, उसे भी वही सजा दो.”

नवीन ने बताया कि 2019 में शादी के बाद उन्हें कभी नहीं लगा कि पूनम मानसिक रूप से बीमार है. वो बच्चों को प्यार से पालती थी, लेकिन बार-बार रूठकर मायके चली जाती थी. पूनम पर किसी भी तरह के तांत्रिक कनेक्शन की अफवाहों को नवीन ने सिरे से खारिज कर दिया.

वहीं, पूनम के जेठ संदीप ने जो बताया, वो रोंगटे खड़े करने वाला है. उनका दावा है कि पूनम ने एक बार विधि के चेहरे पर जानबूझकर गर्म चाय डाल दी थी. जब पूछा गया तो बोली,

“ये बड़ी होकर बहुत खूबसूरत बनेगी, इसलिए मुंह जला दिया.”

संदीप के मुताबिक, कभी-कभी पूनम ऐसी हरकतें करती कि लगता ‘अंदर कोई भूत घुस गया हो’, वो चिल्लाकर कहती थी ‘सबका नास कर देगी’.

विडंबना ये कि पूनम ने जिस जेठानी की बेटी विधि को मारा, उसी की गोद में अब पूनम का दो साल का दूसरा बेटा पल रहा है. पुलिस अब पूनम के मानसिक स्वास्थ्य की जांच करा रही है.

वीडियो: कानपुर में मां पर बेटे की हत्या करवाने का आरोप, हत्या की वजह जान हैरान रह जाएंगे

Advertisement