The Lallantop

'धुरंधर' के मेकर्स से हो रही पैसे ऐंठने की कोशिश? यामी गौतम ने लगाए गंभीर आरोप

'धुरंधर' को लेकर यामी गौतम ने जो आरोप लगाए, ऋतिक रोशन भी उनके समर्थन में उतर आए.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है.

Dhurandhar को रिलीज़ होने में बस कुछ घंटों का समय बाकी है. मगर इससे ठीक पहले Yami Gautam ने फिल्म के खिलाफ़ चल रहे ‘नेगेटिव PR’ पर हमला बोल दिया है. उन्होंने आरोप लगाए कि लोग इस मूवी के खिलाफ बुरा-भला बोलकर पैंसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी इस बात पर Hrithik Roshan ने भी अपनी सहमति जताई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यामी फिल्म एक्ट्रेस होने के साथ आदित्य धर की पत्नी भी हैं. आदित्य ही 'धुरंधर' के डायरेक्टर हैं. अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के खिलाफ़ नेगेटिव पीआर कर रहे लोगों को 'मॉनस्टर्स' कहते हुए यामी लिखती हैं,

"ये बात मैं बहुत समय से कहना चाहती थी और आज लग रहा है कि इसे कहना ज़रूरी है. फिल्मों की मार्केटिंग के नाम पर पैसा लेकर जान-बूझकर हाइप बनाना, या फिर पैसे न देने पर फिल्म के बारे में रिलीज़ से पहले ही नेगेटिव बातें लिखते रहने का ट्रेंड- ये सब मुझे जबरन पैसे वसूलने जैसा लगता है. सिर्फ़ इसलिए कि ये सिस्टम अब हर किसी के लिए एक्सेसिबल हो गया है- कोई भी पैसे देकर अपनी फिल्म की तारीफ़ करवा सकता है या किसी दूसरे एक्टर/फिल्म के खिलाफ नेगेटिव बातें करवा सकता है. ये तरीका हमारी इंडस्ट्री के भविष्य को बहुत बुरा नुकसान पहुंचाएगा."

Advertisement

वो आगे लिखती हैं, 

"दुर्भाग्य से, अगर किसी को लगता है कि ये सब बिल्कुल हार्मलेस है और आजकल का नया नॉर्मल है, तो वो गलत है. ये ट्रेंड आगे चलकर सबको नुकसान पहुंचाएगा. पिछले 5 सालों में जिस तरह 'सक्सेस' के नाम पर कई चीज़ें छिपाई गईं या गलत तरीके से दिखाई गईं, अगर उन बातों की सच्चाई सामने आ जाए, तो बहुत लोगों के लिए सिचुएशन देखने लायक नहीं रहेगी."

यामी ने बताया कि साउथ की फिल्म इंडस्ट्रीज़ में इस तरह की हरकतें नहीं की जाती हैं. वो इसलिए क्योंकि वहां सब एकजुट हैं. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स को भी करना चाहिए. उन्हें साथ आना चाहिए ताकि नेगेटिव पीआर का ये ट्रेंड, सबको नुकसान न पहुंचाने लगे. यामी के मुताबिक, वो ये अपील आदित्य धर की पत्नी होने के नाते कर रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आदित्य और उनकी टीम ने दिन-रात खपकर कुछ (धुरंधर) ऐसा बनाया है, जिस पर देश को गर्व होगा. इसलिए उसे बचाए जाने की ज़रूरत है.

Advertisement
dhurandhar
यामी गौतम की पोस्ट.

यामी की इस बात को इंटरनेट पर कई लोगों का समर्थन मिला है. इनमें 'काबिल' में उनके को-स्टार रहे ऋतिक रोशन भी शामिल हैं. ऋतिक ने किसी का नाम लिए बग़ैर उन यूट्यूब इंफ्लुएंसर्स को लताड़ा है, जो अक्सर पैसों के लिए फिल्मों के खिलाफ़ बुरा-भला बोलते हैं. यामी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए ऋतिक ने लिखा,

"सबसे बड़ी बात ये है कि इस पूरे खेल में पत्रकारों की असली आवाज़ खो जाती है. यही चीज़ उन्हें भी नुकसान पहुंचाती है और हम सबको भी. एक पत्रकार का असली काम है फिल्म के पीछे मेहनत करने वाले लोगों को बताना कि उन्हें क्या अच्छा लगा, क्या बुरा लगा, वो क्या सोचते हैं, क्या महसूस करते हैं. सिर्फ सच्चे ओपिनियन में ही वो ताकत होती है, जो हमें सही फीडबैक देकर आगे बढ़ने में मदद करती है. लेकिन जब पत्रकारों का ही फ़्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन अनजाने में छिन जाता है, तो हमारा बेहतर होने का मौका भी खत्म हो जाता है. अगर खुलकर सच कहने की आज़ादी नहीं होगी, अगर सच हमें सुधारने में मदद नहीं कर पाएगा, तो फिर न पत्रकारों को अपने काम में संतुष्टि मिलेगी, न हममें से किसी को."

dhurandhar
यामी के पोस्ट पर ऋतिक रोशन का कमेंट.

यामी का ये पोस्ट तब आया है, जब ‘धुरंधर’ की अडवांस बुंकिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं चल रही है. उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म 25 से 30 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है. मगर फिल्म की अडवांस बुकिंग में मामला बेहद सुस्त नज़र आ रहा है. ट्रेड का मानना है कि अब ये फिल्म बमुश्किल 15 से 20 करोड़ के बीच खुलेगी. क्योंकि मेकर्स ने फिल्म को ढंग से प्रमोट नहीं किया. वहीं ‘कांतारा’ को लेकर रणवीर के साथ जो विवाद हुआ, उससे भी फिल्म को काफी नुकसान पहुंचा है. सोशल मीडिया पर ‘धुरंधर’ को बॉयकॉट करने तक की मांग उठ गई. 

वीडियो: रणवीर सिंह के 'धुरंधर' को पाकिस्तान से किसने धमकी दी?

Advertisement