The Lallantop
Advertisement

शराबबंदी वाले बिहार में हेड मास्टर लड़खड़ाते हुए स्कूल पहुंचे, जब बना वीडियो तो बोले- छुट्टी पर हूं...

Muzaffarpur के एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में हेडमास्टर स्कूल से थोड़ी ही दूरी पर शराब के नशे में दिखाई देते हैं, जिस पर ग्रामीण उनसे पूछता है कि शराब आपने क्यों पी? इस पर वो कहते हैं कि हम छुट्टी पर हैं.

Advertisement
Muzaffarpur school headmaster drunk video
बिहार में नशे में धुत दिखे स्कूल के हेडमास्टर (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
7 फ़रवरी 2025 (Updated: 7 फ़रवरी 2025, 07:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक स्कूल हेडमास्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो कथित तौर पर नशे में धुत नजर आ रहे हैं. उन्हें ऐसी हालात में देख ग्रामीणों ने उनसे सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि वो छुट्टी पर हैं. देखने वाली बात है कि बिहार में शराबबंदी है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. और हेडमास्टर को तलाश कर रही है.

स्कूल के पास नशे में दिखे हेडमास्टर

इंडिया टुडे से जुड़े मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला औराई के बिष्णुपुर जगदीश इलाके के प्राथमिक विद्यालय का है. और नशे में दिख रहे हेडमास्टर का नाम जय किशन बैठा है. रिपोर्ट के मुताबिक हेडमास्टर के शराब पीने की खबर स्थानीय ग्रामीण और राजद के छात्र नेता को लग गई. इसके बाद वो उनसे सवाल करने के लिए पहुंच गए. हेडमास्टर से सवाल-जवाब का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो नजर चुराते हुए दिख रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं.

वायरल वीडियो में हेडमास्टर जय किशुन स्कूल से थोड़ी ही दूरी पर शराब के नशे में दिखाई देते हैं, जिस पर ग्रामीण उनसे पूछता है कि शराब आपने क्यों पी? इस पर वो कहते हैं कि वो छुट्टी पर हैं. इसके बाद ग्रामीण उनसे पूछता है कि क्या रोज शराब पीते हैं? हेडमास्टर जवाब में कहते हैं कि कभी-कभी पीते हैं.

वीडियो थोड़ा आगे बढ़ता है और ग्रामीण हेडमास्टर के साथ स्कूल पहुंच जाता है. क्योंकि वे स्कूल के पास ही नशे की हालात में मौजूद थे. वीडियो में स्कूल के अंदर बच्चों को भी पढ़ते देखा जा सकता है. इस पर ग्रामीण फिर पूछता है कि आप स्कूल में शराब पीकर क्यों आए? इस पर वो फिर कहते हैं कि वो छुट्टी पर हैं. आगे बोले हैं कि उनकी हाजरी देख ली जाए. ग्रामीण बार-बार एक ही बात कहता है कि आप रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं. ये कंप्लेंट आई है.

इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. नशे में सरकारी शिक्षक के वायरल वीडियो पर औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक हेडमास्टर फरार हो चुके थे. पुलिस टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि हेडमास्टर नशे में स्कूल आए हुए थे. पुलिस हेडमास्टर की तलाश कर रही है. यदि शराब की बात सही निकलती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: बिहार में शराबबंदी क्या सिर्फ कागज़ों में है? लल्लटॉप ने ग्राउंड जीरो पर जानी असलियत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement