The Lallantop

मिल में महिला की लाश और एक कंकाल मिला, आरोपी बोला- 'पत्नी-गर्लफ्रेंड दोनों को यहीं मारा'

नवसारी में नेशनल हाईवे 48 के पास सालों से बंद पड़ी राइस मिल में महिला की लाश देखी गई थी. शव खून से लथपथ और नग्न अवस्था में था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लाश बरामद कर उसे फॉरेंसिक पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया.

Advertisement
post-main-image
गुजरात के नवसारी में फैजल (दाएं) नाम के युवक ने एक ही जगह पर पत्नी और दोस्त की हत्या की. (फोटो- आजतक)

गुजरात के नवसारी में एक शख्स ने अलग-अलग वक्त में अपनी पूर्व पत्नी और गर्लफ्रेंड की हत्या कर दोनों के शवों को एक मिल में फेंक दिया. हाल में इस मिल में एक महिला का शव मिला था. जांच में पता चला कि ये शव आरोपी की कथित गर्लफ्रेंड का था. इससे पहले वो अपनी पत्नी के शव को भी इसी जगह फेंक फरार हो चुका था. उस घटना का अब तक किसी को पता नहीं चला था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े रौनक जानी की रिपोर्ट के मुताबिक बीती 29 अक्टूबर को नवसारी में नेशनल हाईवे 48 के पास सालों से बंद पड़ी राइस मिल में महिला की लाश देखी गई थी. शव खून से लथपथ और नग्न अवस्था में था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लाश बरामद कर उसे फॉरेंसिक पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया.

इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू हुई. पुलिस ने आसपास के इलाकों के करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी को खंगाला. जांच-पड़ताल में फैजल नासिर पठान नाम का युवक आरोपी निकला. उसने गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक युवक ने अपने दोनों गुनाह कबूल किए हैं. उसने बताया कि उसी ने एक नहीं दो हत्याएं की हैं.

Advertisement

आरोपी फैजल बारडोली का रहने वाला है. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह शव उसकी दोस्त रिया का था. दोनों की दोस्ती करीब एक साल पहले ही हुई थी. वे अक्सर मिला करते थे.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में फैजल ने बताया कि उसने रिया को मिलने के लिए राइस मिल में बुलाया था. यहां दोनों के बीच पैसों की लेन-देन को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान कथित तौर पर फैजल ने रिया को लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया. मारपीट से रिया की मौत हो गई. इसके बाद फैजल लाश को वहीं छोड़कर भाग गया.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पहले शादी हुई थी. तीन महीने पहले उसी राइस मिल में उसने अपनी पूर्व पत्नी सुहाना को भी मार कर फेंक दिया था. पुलिस फैजल को घटनास्थल पर ले गई, जहां एक नर कंकाल बरामद हुआ है. ये कंकाल उसकी पत्नी का है या नहीं, ये जानने के लिए उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
gujarat
घटनास्थल पर पुलिस को कंकाल मिला है. (तस्वीर- आजतक)

फैजल ने पुलिस को ये भी बताया कि सुहाना के घर वाले उनकी शादी से खुश नहीं थे. जुलाई 2025 में दोनों का तलाक हो गया था. लेकिन एक दिन फैजल ने जबरदस्ती सुहाना को मिलने के लिए बुलाया था. तब दोनों में बहस हुई और फैजल ने कथित तौर पर सुहाना को राइस मिल की छत से फेंक दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में आरोपी ने सुहाना की लाश बंद पड़ी राइस मिल में फेंक दी थी.

यह भी पढ़ें: दुलारचंद की हत्या, अनंत सिंह गए जेल... अब मोकामा की चुनावी जंग किसके पक्ष में दिख रही?

घटना की पुष्टि करते हुए नवसारी के डीएसपी राहुल पटेल ने बताया,

 'नवसारी के ग्रिड इलाके में लंबे समय से बंद राइस मिल में एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश बरामद हुई. जिसके बाद जांच के दौरान आरोपी फैजल को गिरफ्तार किया गया. फैजल ने दोस्त रिया और अपनी पत्नी सुहाना के हत्या के जुर्म को कबूल किया है. घटना स्थल से मिले कंकाल का DNA टेस्ट कराया जाएगा, जिससे उसकी पहचान हो सके. और साथ ही फैजल पर एक और हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा.'

मामले की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक रिपोर्ट्स आने के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों महिलाओं की हत्या किस प्रकार की गई थी.

वीडियो: World Cup: क्रिकेट स्टार Amanjot Kaur से उनके परिवार ने क्या छिपाया?

Advertisement