The Lallantop

भारत में डोमिनोज पिज्जा बेचने वाली कंपनी के मालिक पर FIR, सिंगापुर ले जाकर एक्ट्रेस से रेप का आरोप

Jubilant Bhartia Group के फाउंडर और चेयरमैन Shyam Sunder Bhartia पर ये FIR दर्ज हुई है. बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद ये FIR दर्ज की गई है. हालांकि, भारतिया ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी गई सूचना में इन सभी आरोपों को निराधार, झूठा और अपमानजनक बताया है.

post-main-image
जुबिलेंट भारतिया ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन श्याम एस भारतिया (फाइल फोटो- कंपनी वेबसाइट)

मुंबई की ठाणे पुलिस ने 22 फरवरी को जुबिलेंट भारतिया ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन श्याम एस भारतिया सहित चार लोगों के खिलाफ कथित बलात्कार मामले में FIR दर्ज की है. जुबिलेंट भारतिया ग्रुप की सहायक कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स अमेरिका के बाहर Domino’s Pizza की सबसे बड़ी फ़्रैंचाइज़ी है. बिजनेसमैन पर ये FIR बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा एक एस्पायरिंग एक्ट्रेस के साथ कथित रूप से बलात्कार और उसे ब्लैकमेल करने वाली याचिका के बाद दर्ज की गई है. हालांकि, भारतिया ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी गई सूचना में इन सभी आरोपों को निराधार, झूठा और अपमानजनक बताया है.

कोर्ट ने क्यों दिया ये आदेश?

दरअसल, पीड़िता ने 11 नवंबर 2024 को पुलिस को एक शिकायत दी थी. महिला का आरोप था कि ठाणे पुलिस उनकी शिकायत पर मामले में FIR नहीं दर्ज कर कर रही है. बॉम्बे हाई कोर्ट में जस्टिस रेवती डेरे और जस्टिस डॉक्टर नीला गोखले की बेंच ने 5 फरवरी को महिला द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 18 फरवरी को पुलिस ने कोर्ट को सूचना दी कि वो कोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करेगी. जिसके बाद 22 फरवरी को मामले में FIR दर्ज की गई.

पुलिस द्वारा कोर्ट को ये आश्वासन दिए जाने के बाद कि FIR दर्ज की जाएगी, कोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए कहा,

"याचिका में आगे विचार करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है... ये कहने की जरूरत नहीं है कि पुलिस कानून के मुताबिक मामले की योग्यता के आधार पर जांच करेगी. हम ये स्पष्ट करते हैं कि हमने याचिकाकर्ता द्वारा की गई शिकायत पर गहराई से विचार नहीं किया है."

एक्ट्रेस ने क्या-क्या आरोप लगाए?

FIR के अनुसार, 30 साल की एस्पायरिंग एक्ट्रेस ने मामले में अन्य आरोपी पूजा कंवलजीत सिंह से संपर्क किया था. पूजा ने एक्ट्रेस को कथित तौर पर ऐसे लोगों से मिलवाने का वादा किया था जो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक दिला सकते हैं. शिकायत में बताया गया कि 3 मई 2023 को सांताक्रूज के एक फाइव स्टार होटल में एक्ट्रेस का परिचय भारतिया से हुआ था. शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया,

“भारतिया ने उन्हें अपने साथ सिंगापुर आने को कहा और टिकट बुक करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भी उनसे शेयर की.”

महिला ने भारतिया पर सिंगापुर में उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है. FIR के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया कि वो उस साल 19 मई को पूजा के साथ सिंगापुर गई थीं. जिसके बाद भारतिया उन्हें एक घर में ले गए, जहां उन्होंने शराब पी. महिला ने आरोप लगाया कि उन्हें शराब पीने के लिए मजबूर किया गया, जिसके बाद भारतिया ने उनका यौन शोषण किया. इतना ही नहीं पूजा ने इस घटना को अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. FIR की मानें तो, महिला ने दावा किया कि उन्हें ये भी धमकी दी गई कि अगर इस पूरे मामले की जानकारी किसी को देंगी, तो वीडियो पब्लिक कर दिया जाएगा.

FIR में महिला ने ये भी आरोप लगाया कि 26 जून, 2023 और 14 अक्टूबर, 2023 को अंधेरी और ठाणे में उनके साथ फिर से रेप किया गया था.

कंपनी ने आरोपों पर क्या कहा है?

जुबिलेंट फूडवर्क्स ने 25 फरवरी को अपने चेयरमैन श्याम सुंदर भारतिया के खिलाफ FIR दर्ज होने के संबंध में मीडिया रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण जारी किया. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि भारतिया ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को नकारते हुए इन्हें, “निराधार, झूठा और अपमानजनक बताया है, ये आरोप स्पष्ट रूप से दुर्भावनापूर्ण इरादे से लगाया गया” बताया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार जुबिलेंट फूडवर्क्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट के एक आदेश का भी हवाला दिया, और कहा कि कोर्ट ने शिकायत की डिटेल्स पर विचार नहीं किया. कोर्ट पुलिस को केवल मामले की मेरिट के आधार पर जांच करने का निर्देश दिया था. कंपनी ने अपने नोटिस में बताया,

“बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पुलिस मामले की जांच मामले की मेरिट के आधार पर करेगी. एक सम्मानित नागरिक के रूप में श्याम एस भारतिया जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करेंगे, जब भी उनसे ऐसा करने को कहा जाएगा.”

जुबिलेंट फूडवर्क्स ने आगे कहा कि इस मामले से कंपनी के ऑपरेशन्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. भारत में डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स का संचालन करने वाली जुबिलेंट फूडवर्क्स की स्टॉक परफॉर्मेंस मिली-जुली रही. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष इसमें लगभग 8 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन पिछले एक महीने में इसमें 6.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

वीडियो: पिज्जा ट्रे पर सफाई वाली झाड़ू रखी देख गुस्साए लोगों ने की एक्शन की मांग, कंपनी ने ये सफाई दी