उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक पदयात्रा निकाली. इस यात्रा में नेता लोग जेसीबी पर चढ़े हुए थे. इस यात्रा की अगुवाई श्रावस्ती के भाजपा जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल वर्मा कर रहे थे. वो जेसीबी के आगे वाले हिस्से पर खड़े थे. इस दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया.
यूपी: JCB पर चढ़कर रैली निकाल रहे थे BJP जिलाध्यक्ष, मुंह के बल जमीन पर आ गिरे, वीडियो वायरल
Shravasti Bulldozer March: यूपी के श्रावस्ती जिले में निकाली गई इस पदयात्रा की अगुवाई भाजपा के जिलाध्यक्ष कर रहे थे. वो जेसीबी के आगे वाले हिस्से पर खड़े थे, तभी ये घटना घट गई. स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.


हुआ ये कि मिश्रीलाल वर्मा जेसीबी पर चढ़कर नारे लगा रहे थे. साथ में कुछ और कार्यकर्ता भी थे. अचानक ही वो मुंह के बल जेसीबी से नीचे आ गिरे. स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद तेजी से ये वीडियो वायरल हो गया.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक यात्रा की शुरुआत इकौना इलाके के जगतजीत इंटर कॉलेज से हुई. रैली में पांच बुलडोज़र शामिल थे. बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी एक बुलडोज़र के आगे वाले हिस्से पर पोस्टर के साथ खड़े थे. हाथ में तिरंगा लहराते हुए मार्च की अगुवाई कर रहे थे. कार्यकर्ता 'भारत माता की जय' और 'एक भारत नेक भारत' के नारे लगा रहे थे.
पदयात्रा जैसे ही एक मोड़ पर मुड़ी जेसीबी ड्राइवर ने आगे का हिस्सा नीचे कर दिया. इससे जेसीबी पर खड़े भाजपा जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल वर्मा का संतुलन बिगड़ा और वो मुंह के बल सड़क पर गिर पड़े. आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत उठाया, हालांकि इस दौरान उन्हें कोई ज्यादा चोट नहीं आई. थोड़ी बहुत धूल-मिट्टी उनके कपड़ों पर लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यात्रा रोक दी गई.
बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी यूनिटी मार्च पदयात्राओं का आयोजन कर रही है. इनका उद्देश्य एकता और अखंडता का संदेश देना है.
वीडियो: चुनाव से पहले खेसारी लाल यादव किस विवाद में फंस गए, उनके बंगले पर बुलडोज़र चलने वाला है?





















