The Lallantop

यूपी: JCB पर चढ़कर रैली निकाल रहे थे BJP जिलाध्यक्ष, मुंह के बल जमीन पर आ गिरे, वीडियो वायरल

Shravasti Bulldozer March: यूपी के श्रावस्ती जिले में निकाली गई इस पदयात्रा की अगुवाई भाजपा के जिलाध्यक्ष कर रहे थे. वो जेसीबी के आगे वाले हिस्से पर खड़े थे, तभी ये घटना घट गई. स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

Advertisement
post-main-image
फोटो: आजतक
author-image
पंकज वर्मा

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक पदयात्रा निकाली. इस यात्रा में नेता लोग जेसीबी पर चढ़े हुए थे. इस यात्रा की अगुवाई श्रावस्ती के भाजपा जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल वर्मा कर रहे थे. वो जेसीबी के आगे वाले हिस्से पर खड़े थे. इस दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हुआ ये कि मिश्रीलाल वर्मा जेसीबी पर चढ़कर नारे लगा रहे थे. साथ में कुछ और कार्यकर्ता भी थे. अचानक ही वो मुंह के बल जेसीबी से नीचे आ गिरे. स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद तेजी से ये वीडियो वायरल हो गया.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक यात्रा की शुरुआत इकौना इलाके के जगतजीत इंटर कॉलेज से हुई. रैली में पांच बुलडोज़र शामिल थे. बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी एक बुलडोज़र के आगे वाले हिस्से पर पोस्टर के साथ खड़े थे. हाथ में तिरंगा लहराते हुए मार्च की अगुवाई कर रहे थे. कार्यकर्ता 'भारत माता की जय' और 'एक भारत नेक भारत' के नारे लगा रहे थे.  

Advertisement

पदयात्रा जैसे ही एक मोड़ पर मुड़ी जेसीबी ड्राइवर ने आगे का हिस्सा नीचे कर दिया. इससे जेसीबी पर खड़े भाजपा जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल वर्मा का संतुलन बिगड़ा और वो मुंह के बल सड़क पर गिर पड़े. आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत उठाया, हालांकि इस दौरान उन्हें कोई ज्यादा चोट नहीं आई. थोड़ी बहुत धूल-मिट्‌टी उनके कपड़ों पर लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यात्रा रोक दी गई.

यह भी पढ़े: बुलडोजर चला और 35 मिनट में उजड़ गया 35 साल का आशियाना, तैमूर नगर के बाशिंदे बोले- ‘परिवार लेकर कहां जाएं’

बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी यूनिटी मार्च पदयात्राओं का आयोजन कर रही है. इनका उद्देश्य एकता और अखंडता का संदेश देना है.

Advertisement

वीडियो: चुनाव से पहले खेसारी लाल यादव किस विवाद में फंस गए, उनके बंगले पर बुलडोज़र चलने वाला है?

Advertisement