The Lallantop

गर्भवती महिला थाने में पति से मिलने गई थी, SHO की करतूत खून खौला देगी

घटना के विरोध में श्यामोल ने कोर्ट का रुख किया. उन्होंने थाने के CCTV कैमरा की रिकॉर्डिंग हासिल करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. हाल ही में कोर्ट ने पीड़िता को फुटेज सौंपने का आदेश दिया था. इसी के बाद वीडियो सामने आया तो SHO की करतूत दुनिया ने देख ली.

Advertisement
post-main-image
पुलिस स्टेशन का CCTV फुटेज

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक स्टेशन पुलिस ऑफिसर (SHO) को एक प्रेग्नेंट महिला को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. घटना कोच्चि के एक पुलिस स्टेशन में करीब डेढ़ साल पहले हुई थी. लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है. हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान पीड़िता को वीडियो सौंपने के लिए कहा गया था. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा. मामला सामने आने के बाद इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
SHO ने गर्भवती महिला को मारा थप्पड़

इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबीमोल KG की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना जून 2024 में कोच्चि स्थित एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस स्टेशन में हुई. पीड़ित महिला का नाम श्यामोल है. वीडियो में श्यामोल रो रही हैं. तभी आरोपी SHO प्रतापा चंद्रन उनके पास आता है और कुछ कहने लगता है. जब श्यामोल उसके पास जाती हैं, तो SHO महिला को धक्का देता है. इसके बाद दोनों के बीच बहस होती है और श्यामोल भी SHO को धक्का दे देती है. इतने में पुलिस अफसर पीड़िता को थप्पड़ मार देता है.  

रिपोर्ट के मुताबिक श्यामोल और उनके पति बेन जो रेलवे स्टेशन के पास एक टूरिस्ट होम (होटल) चलाते हैं. उनके होटल के बाहर से पुलिस ने कथित तौर पर जबरदस्ती चोरी के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया था. बेन जो ने इसका वीडियो बना लिया था. आरोप है कि बाद में पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में बेन जो को भी धर लिया और तीसरा आरोपी बना दिया. श्यामोल अपने पति के बारे में पूछताछ करने के लिए पुलिस स्टेशन गई थीं. लेकिन वहां उन्हें पुलिस की बदसलूकी का सामना करना पड़ा.

Advertisement

घटना के विरोध में श्यामोल ने कोर्ट का रुख किया. उन्होंने थाने के CCTV कैमरा की रिकॉर्डिंग हासिल करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. हाल ही में कोर्ट ने पीड़िता को फुटेज सौंपने का आदेश दिया था. इसी के बाद वीडियो सामने आया तो SHO की करतूत दुनिया ने देख ली. उसने महिला को धक्का दिया और थप्पड़ भी मारा. इस पुलिसकर्मी को अब निलंबित कर दिया गया है.

वीडियो: CLAT 2026 टॉपर गीताली गुप्ता की पूरी कहानी

Advertisement
Advertisement