The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shashi Tharoor son Ishan asked him question in New York

न्यूयॉर्क में शशि थरूर का सामना पत्रकार बेटे से हो गया, पाकिस्तान पर मुश्किल सवाल पूछ लिया

जब बेटा सवाल पूछने के लिए खड़ा हुआ तो शशि थरूर ने हंसते हुए कहा- 'इसकी तो इजाज़त नहीं होनी चाहिए.'

Advertisement
Shashi Tharoor
शशि थरूर से सवाल पूछते उनके बेटे ईशान थरूर. (ANI)
pic
सौरभ
5 जून 2025 (Published: 12:05 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शशि थरूर इन दिनों खूब चर्चा में हैं. अभी वे दुनिया में घूम-घूमकर बता रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने क्या किया. दूसरी तरफ उनकी पार्टी ही उन पर सवाल उठा दे रही है. लेकिन उनका बेटा उनसे भारत-पाकिस्तान विवाद और विदेश नीति पर सवाल पूछ लेगा, इस बात का उन्हें भी अंदाजा नहीं रहा होगा.

न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शशि थरूर का सामना उनके बेटे हुए हुआ. जब बेटा सवाल पूछने के लिए खड़ा हुआ तो पिता थरूर ने हंसते हुए कहा, 'इसकी तो इजाज़त नहीं होनी चाहिए.' थरूर ने बताया कि सवाल पूछने वाला उनका बेटा ईशान थरूर है.

न्यूयॉर्क में काउंसिल ऑफ फॉरेन रिलेशन्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शशि थरूर और उनके बेटे ईशान थरूर के बीच पिता-बेटे का प्रेम तो दिखा, लेकिन पत्रकार बेटे ने राजनेता पिता से सवाल आसान नहीं पूछा.

ईशान ने सवाल किया कि पश्चिमी देशों में भारत के कूटनीतिक प्रयासों के दौरान, क्या किसी सरकार ने आपसे पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता का सबूत मांगा?

शशि थरूर ने सवाल पर खुशी जाहिर की, लेकिन साफ किया कि यह सवाल प्री प्लान्ड नहीं था. उन्होंने जवाब दिया,

"किसी को कोई शक नहीं था और किसी ने सबूत नहीं मांगा. लेकिन मीडिया ने दो-तीन जगहों पर यह सवाल किया. मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि भारत ने बिना पुख्ता सबूतों के ऐसा (ऑपरेशन सिंदूर) नहीं किया होता. लेकिन तीन खास कारण हैं जिन पर मैं ध्यान दिलाना चाहता हूं. पहला, 37 सालों से पाकिस्तान से बार-बार आतंकी हमले हो रहे हैं और वे हमेशा इनकार करते हैं. अमेरिका यह नहीं भूला है कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्हें नहीं पता कि ओसामा बिन लादेन कहां है. पर लादेन पाकिस्तानी सैन्य शिविर के पास एक सुरक्षित घर में ही मिला. मुंबई हमला- पाकिस्तान ने फिर इनकार किया. तो हम जानते हैं कि पाकिस्तान का रवैया क्या है. वे आतंकियों को भेजते हैं और तब तक इनकार करते हैं जब तक उन्हें पकड़ा नहीं जाता."

जैसे ईशान ने पूरी गंभीरता से सवाल पूछा था, थरूर ने भी उतनी ही गंभीरता से जवाब दिया. बता दें कि ईशान थरूर पेशे से पत्रकार हैं. उन्होंने सवाल पूछने से पहले पहले परिचय में बताया भी वह वॉशिंगटन पोस्ट में काम करते हैं.

शशि थरूर की बात करें तो ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत के एक सर्वदलीय डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे हैं. वे अमेरिका में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर में भारत के प्रयासों के बारे में महत्वपूर्ण लोगों को जानकारी देने गए हैं.

वीडियो: नेतानगरी: तेज प्रताप यादव फंसे या फंसाए गए? क्या शशि थरूर पर कांग्रेस कोई कार्रवाई करेगी?

Advertisement