The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • london metro asks all commuters to put their headphones in

इस शहर की मेट्रो में हेडफोन लगाना जरूरी, नहीं लगाया तो देने होंगे 1 लाख रुपये

अगर लोग जोर से म्यूजिक बजाते हैं तो इसके लिए उन पर 1 हजार यूरो या लगभग 1,350 डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. और उन्हें ट्रेन से उतरने के लिए भी कहा जा सकता है. लेकिन सवाल ये कि London Metro में ऐसा किया क्यों गया है?

Advertisement
london metro asks all commuters to put their headphones in
(प्रतीकात्मक फोटो)
pic
मानस राज
28 अगस्त 2025 (Updated: 28 अगस्त 2025, 10:16 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेट्रो ट्रेन की अपनी एक ध्वनि या यूं कहें कि एक खुद की आवाज होती है. समय-समय पर स्टेशन की जानकारी, दूरी का ध्यान रखने की चेतावनी, और इन सबके बीच अपना स्टेशन आने का इंतजार. लेकिन लंदन की मशहूर अंडरग्राउंड मेट्रो में आजकल कुछ नए तरह की आवाजें गूंज रही हैं. ये आवाजें किसी गाने, किसी की कॉल या किसी गेम की हैं. यानी लोग मेट्रो में अपने फोन में गाना सुनने से लेकर फोन पर बतियाने और गेम खेलने में मशगूल रह रहे हैं. लेकिन दिक्कत उनके बतियाने या गेम खेलने से नहीं, बल्कि उनके फोन के साउंड से है. इस साउंड के चक्कर में कई बार लोग जरूरी जानकारी नहीं सुन पा रहे. यही देखते हुए लंदन मेट्रो ने 27 अगस्त से सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है. इसके तहत मेट्रो अथॉरिटी ने पोस्टर लगाकर, सोशल मीडिया पर प्रचार कर के उन यात्रियों को हेडफोन लगाने को कहा है जो ट्रेवल के दौरान म्यूजिक सुनते या गेम खेलते हैं.

क्या कहा है लंदन मेट्रो ने?

27 जुलाई 2024 को ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' में एक रिपोर्ट छपी. इस रिपोर्ट के मुताबिक तेज आवाज में गाना सुनने या गेम खेलने से खुद के अलावा आसपास के लोगों को भी दिक्कत होती है. इस रिपोर्ट को लिखने वाली हन्ना इवेन्स कहती हैं,

अपने ही उपकरण और उसकी निरंतर बकबक का गुलाम बनने से भी बदतर बात यह है कि आपको दूसरों की बातें सुनने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में कई लोग लंबे समय से सार्वजनिक स्थानों पर फोन के स्पीकर के माध्यम से संगीत बजाने की प्रथा को ‘सॉडकास्टिंग’ कहकर नापसंद करते रहे हैं. जून 2025 में हुए एक सर्वे में लगभग 70 प्रतिशत मेट्रो ट्रेवलर्स ने कहा कि उन्हें हेडफोन के बिना फोन का उपयोग करना ‘बाधक’ जान पड़ता है. कई जगहों पर ट्रेनों में, जैसे अमेरिका में तेज आवाज में म्यूजिक सुनने और हेडफोन चोरी करने वालों के लिए सजा और जुर्माने का प्रावधान है. लेकिन लंदन मेट्रो अथॉरिटी ने अपने अभियान में आर्थिक जुर्माने की जगह अपील का रास्ता चुना है. लंदन मेट्रो ये चाहता है कि ट्रेवल के दौरान लोग अपने सहयात्रियों की सुविधा का ख्याल रखें. न्यू यॉर्क टाइम्स से बातचीत के दौरान एक ट्रेवलर एम्मा स्ट्रेन कहती हैं

कई सवारियों को शायद यह पता ही न चले कि उनका शोर बाधा बन रहा है. वे अक्सर दूसरों के बारे में नहीं सोचते. अगर सवारियों से संगीत बंद करने के लिए कहा जाए, तो वे आमतौर पर ऐसा कर देते हैं. 

लंदन मेट्रो के नियमों के मुताबिक अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन पर जोर से म्यूजिक बजाने के लिए 1 हजार यूरो या लगभग 1,350 डॉलर (करीब 1 लाख 20 हजार भारतीय रुपये ) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. और उन्हें ट्रेन से उतरने के लिए भी कहा जा सकता है. लेकिन कानूनी कार्रवाई को अंतिम उपाय के तौर पर देखा जाता है, इसलिए लंदन मेट्रो ने अपील का रास्ता चुना है.

वीडियो: लंदन की फ्लाइट में शख्स ने लगाए अल्लाहु अकबर के नारे, अमेरिका और ट्रंप को धमकी दी

Advertisement