The Lallantop

गर्दन अलग, हाथ अलग, चाकू दिल के आर-पार, सौरभ का पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम बोली- 'ऐसा केस नहीं देखा'

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि चाकू से करीब 3 बार दिल पर वार किया गया है. पोस्टमार्टम करीब डेढ़ घंटे तक चला और इसके बाद सफेद चादर में लिपटा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

Advertisement
post-main-image
सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है (फोटो: आजतक)

मेरठ के सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है (Saurabh Postmortem Report). पोस्टमार्टम करने वाली टीम का कहना है कि वे लोग सालों से पोस्टमार्टम करते आ रहे हैं लेकिन जिस तरह से सौरभ का कत्ल किया गया. उसे देखकर घर जाने के बाद भी जेहन में वही शव घूमता रहा. रिपोर्ट में पता चला है कि चाकू से करीब 3 बार दिल पर वार किया गया है. पोस्टमार्टम करीब डेढ़ घंटे तक चला और इसके बाद सफेद चादर में लिपटा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रिपोर्ट में क्या पता चला?

न्यूज 18 से बात करते हुए CMO अशोक कटारिया ने बताया कि उन्होंने अपने तीस साल के करियर में ऐसा केस नही देखा था. लाश की स्थिति बेहद खराब थी. उन्होंने बताया,

‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया ये मालूम होता है कि सौरभ की हत्या लगभग दो हफ्ते पहले की गई थी. इसके बाद सीमेंट डालकर स्किन को गलाने की कोशिश की गई थी. बॉडी के कई पार्ट्स के अंदर सीमेंट मिला है. उसके दांत हिल रह थे और स्किन ढीली पड़ गई थी. ऐसा लग रहा था जैसे किसी को सौरभ से काफी ज्यादा नफरत थी.’

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ हत्याकांड में सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गर्दन के चारों ओर घाव था. दाहिने कान से 7 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के दाहिने से 4 सेंटीमीटर नीचे, ठोड़ी से 6 सेंटीमीटर नीचे, बाएं कान से 8 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के बाएं कोने से 4 सेंटीमीटर नीचे घाव के निशान मिले हैं. यहीं से सिर को धड़ से अलग किया गया है. वहीं, बाईं छाती पर 3 घाव हैं. जिनमें से एक गहरा घाव 6cm का है. चाकू से वार इतनी जोर लगाकर किया गया था कि चाकू दिल को चीरते हुए निकल गया. इसके अलावा सौरभ के पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे. जो इतने ज्यादा सख्त हो गए थे कि उन्हें सीधा करना भी मुश्किल था. वहीं, हाथ कलाइयों से अलग थे और गर्दन धड़ से अलग थी. 

ये भी पढ़ें: हीरोइन बनना चाहती थी मुस्कान, सौरभ के पैसों से बना सास-ससुर का घर, मेरठ केस में नए खुलासे

चादर में लिपट कर आया शव

मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए ड्रम, चाकू और नशीली दवा को लेकर पुलिस ने दुकानदारों से भी पूछताछ की. ड्रम बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि एक महिला उसके पास आई थी और बिना मोलभाव किए ₹1100 में ड्रम खरीदकर ले गई. वहीं, मेडिकल स्टोर वाले ने बताया कि एक युवती उनसे नशीली दवा ले गई थी. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार, 19 मार्च को शाम पांच बजे सफेद चादर में लिपटा शव ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में लाया गया. पड़ोसी यह देखकर चौंक गए कि शव लंबाई में कम और चौड़ाई में ज्यादा दिख रहा था. क्योंकि पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे. इससे धड़ चौड़ा लग रहा था.

Advertisement

वीडियो: Meerut Case: सौरभ हत्याकांड में मुस्कान के माता-पिता ने बेटी को सजा देने पर क्या कहा?

Advertisement