The Lallantop

रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाने वाली मॉडल सैन रेचल ने दे दी जान, पुलिस ने कहा- डिप्रेशन में थीं

San Rachel Death: पुलिस ने बताया कि सैन रेचल डिप्रेशन ने जूझ रही थीं. 5 जुलाई को उन्होंने जानबूझकर ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां खा लीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
सैन रेचल ने हाल ही में शादी की थी (फोटो: इंस्टाग्राम/सैन रेचल)

पुडुचेरी की फेमस मॉडल सैन रेचल गांधी (San Rachel) ने जान दे दी है. पुलिस को शक है कि आर्थिक तंगी और तनाव के चलते उन्होंने ये कदम उठाया है. मौके से एक लेटर भी बरामद हुआ है. जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 साल की सैन रेचल ने हाल ही में शादी की थी. वो पुडुचेरी की करमनीकुप्पम की रहने वाली थीं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेचल डिप्रेशन ने जूझ रही थीं. 5 जुलाई को उन्होंने जानबूझकर ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां खा लीं. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, छुट्टी मिलने से पहले ही वे फरार हो गईं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इसके कुछ दिनों बाद ही उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें मूलकुलम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में रेफर कर दिया. जहां 12 जुलाई को उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि 14 जुलाई को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Advertisement
‘आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं सैन’

NDTV ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि रेचल ने अपने काम के लिए पैसे जुटाने के लिए अपने गहने तक गिरवी रख दिए थे. पुलिस ने बताया कि उन्हें अपने पिता से आर्थिक मदद की उम्मीद थी. लेकिन कथित तौर पर उनके पिता ने अपने बेटे के प्रति जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए असमर्थता जताई.

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को मिले लेटर में लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. चूंकि, हाल ही में सैन रेचल की शादी हुई थी, इसलिए पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ये पता लगाना चाहती है कि क्या वैवाहिक जीवन की किसी समस्या ने उन्हें मानसिक तौर पर परेशान तो नहीं किया था.

ये भी पढ़ें: सीनियर IAS दंपती की बेटी ने अपनी जान ले ली, सुसाइड नोट में क्या लिखा?

Advertisement
कौन थीं सैन रेचल गांधी?

सैन रेचल एक मॉडल और सोशल मीडिया पर्सनेलिटी थीं. 2019 में उन्होंने ‘मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु’ का खिताब जीतकर अपनी पहचान बनाई और बाद में 2021 में ‘मिस पुडुचेरी’ का खिताब जीता. रेचल ने कम उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था. रेचल रंगभेद के खिलाफ एक सशक्त आवाज बनकर उभरीं. मॉडलिंग में अपना करियर बनाया और सफल हुईं. रेचल का मानना था कि प्रतिभा का त्वचा के रंग से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने लंदन, जर्मनी और फ्रांस में कई इंटरनेशनल ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा लिया और कई खिताब जीते.

वीडियो: भारतीय मॉडल और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के बीच क्या विवाद हुआ?

Advertisement