समय का पहिया घूमता है, और ऐसा समय आता है जिसे देखकर यकीन नहीं होता कि क्या ये वही 'समय' है जिसकी कुछ समय पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के बारे में ये लाइनें एकदम फिट बैठती हैं. दरअसल इन दिनों मुंबई में गणपति उत्सव की धूम है. लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja) के गणपति पंडाल में तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियां भी हाजिरी लगा रही हैं. इसी कड़ी में वहां दिखे कॉमेडियन और बीते कुछ समय से अपने अश्लील और असंवेदनशील जोक्स के लिए कोर्ट केस का सामना कर रहे समय रैना. लेकिन सुर्खियां तब बनीं जब उनके साथ फोटो में एक ऐसा व्यक्ति दिखा जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. यह व्यक्ति था एकनाथ शिंदे की युवा शिवसेना का महासचिव राहुल कनल (Rahool Kanal). तो समझते हैं, क्या है इस तस्वीर की कहानी?
समय रैना, राहुल कनल, 'द हैबिटेट' के मालिक एक साथ दिखे, बात हैरानी की है, लेकिन ये हुआ कैसे?
Samay raina और Balraj Singh Ghai के साथ फोटो में एक ऐसा व्यक्ति दिखा जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. यह व्यक्ति था एकनाथ शिंदे की युवा शिवसेना का महासचिव Rahool Kanal. पर सवाल ये कि ये सब एक साथ आए कैसे?


समय रैना, राहुल कनल और बलराज सिंह घई, इन तीनों लोगों के एक फ्रेम में आते ही तस्वीर वायरल होने लगी. इन्हें एक साथ देख कर हर कोई हैरान है. 23 मार्च 2025 को राहुल कनल ने ही मुंबई के 'द यूनिकॉन्टीनेंटल' स्थित 'द हैबिटेट' में तोड़फोड़ की थी. तस्वीर में दिखने वाले दूसरे शख्स बलराज सिंह घई हैं जो द हैबिटेट के मालिक हैं. पैपराजी अकाउंट विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर तीनों का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके बाद इस पोस्ट पर पब्लिक रिएक्शंस की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा
क्या ये वही बंदा नहीं जिसने हैबिटेट में गुंडे भेजे थे?
एक दूसरे यूजर ने लिखा
ये तो एक नया मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस है. बलराज घई उसी के साथ घूम रहे हैं जिसने हैबिटेट तोड़ा था.
कई लोग इस तस्वीर को देखकर 'चौंकाने वाला कोलैब' भी बता रहे हैं. वहीं कई लोग ये भी कह रहे हैं कि इस मुलाकात के पीछे कोई 'खास वजह' है. यह सारे रिएक्शंस इस साल की शुरुआत में हुई एक घटना से जुड़े हैं, जब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने द हैबिटैट में तत्कालीन सीएम एकनाथ शिंदे को कथित तौर पर "गद्दार" कहा था. इसके बाद कथित तौर पर राहुल कनल के नेतृत्व में शिंदे की शिवसेना के मेंबर्स ने हैबिटेट में तोड़फोड़ की थी.
वीडियो: इंडियाज़ गॉट टैलेंट विजेता करण शाह ने समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया पर क्या कहा?