मुरादाबाद में गोमांस तस्करी के एक मामले को दबाने की कोशिश पुलिस पर ही भारी पड़ गई। इस मामले के उजागर होने पर, एसएचओ समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. यह मामला तब सामने आया जब यूपी-112 की टीम ने पाकबड़ा थाने के पास एक संदिग्ध होंडा सिटी कार को रोका. कार की डिक्की में भारी मात्रा में गोमांस मिला. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बजाय, पुलिस ने कथित तौर पर मांस को दबाने के लिए गड्ढा खोदा, कार को दूसरी जगह ले गई और तस्करों से सौदा करने की भी कोशिश की. जैसे ही एसएसपी सतपाल अंतिल को इस घटना की भनक लगी, उन्होंने जांच के आदेश दे दिए. एसओजी टीम और पशु चिकित्सकों ने दबा हुआ मांस बरामद किया और जांच में गोमांस होने की पुष्टि हुई. रिपोर्ट के बाद एसएचओ मनोज कुमार और कई सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत 10 पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया.
मुरादाबाद में पुलिसवाले जमीन के नीचे दबा रहे थे बीफ,खुल गई पोल
एसओजी टीम और पशु चिकित्सकों ने दबा हुआ मांस बरामद किया और जांच में गोमांस होने की पुष्टि हुई.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement