The Lallantop

पत्रकारिता कर चुकीं, पिता हैं कारोबारी... अजित पवार से ना डरने वालीं IPS अंजना कृष्णा की कहानी

Ajit Pawar IPS Anjana Krishna Viral Video: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार महिला आईपीएस अंजना कृष्णा से फोन पर उलझ गए. वीडियो में अफसर को पुलिसिया एक्शन रोकने के लिए धमकाते हुए अजित पवार किसी ‘कोर्ट की तरह आदेश देते’ सुनाई पड़ते हैं. इस पर अफसर उनसे उलझ जाती हैं. आइए आईपीएस अंजना कृष्णा के बारे में जानते हैं.

Advertisement
post-main-image
आईपीएस अंजना कृष्णा केरल की रहने वाली हैं (India Today)

मंत्रियों की धौंस के आगे न झुकने वाले अफसर जनता को बहुत पसंद आते हैं. पहले तो ऐसी बातें कम ही सामने आती थीं लेकिन अब है Social Media का दौर. पल भर में वीडियो बन जाता है और ‘जंगल में आग की तरह’ सोशल मीडिया पर फैल भी जाता है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो तहलका मचाए है. इसमें कथित तौर पर एक महिला IPS अफसर को कोई पुलिसिया एक्शन रोकने के लिए धमकाते हुए अजित पवार किसी ‘कोर्ट की तरह आदेश देते’ सुनाई पड़ते हैं. इस पर अफसर उनसे उलझ जाती हैं. पवार से पर्सनल नंबर पर ‘डायरेक्ट कॉल’ के लिए कहती हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस वीडियो के सामने आने के बाद अजित पवार तो लोगों के निशाने पर हैं, लेकिन महिला अफसर के ‘हिम्मती पलटवार’ पर सोशल मीडिया ‘लहालोट’ है. उनके बारे में गूगल सर्च होने लगा है कि डिप्टी सीएम से बेखौफ बात करने वाली ये अधिकारी कौन है और कहां से है?  

हम बताते हैं…

ये महिला IPS अधिकारी सोलापुर के करमाला की डीएसपी अंजना कृष्णा हैं. अपने क्षेत्र में मुरम खदान की जांच करने के लिए वह सोलापुर के कुर्दु गांव में पहुंची थीं, जब ये घटना उनके साथ हुई. वीडियो के मुताबिक, अजित पवार ने उनको एक्शन तुरंत रोकने का आदेश दिया था, जिस पर उन्होंने कहा कि ‘आप (पवार) एक काम कीजिए. मेरे फोन पर डायरेक्ट कॉल कीजिए.’ वीडियो में वह पवार को अपना नंबर नोट कराते भी दिख रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'अपना नंबर दो वीडियो कॉल करता हूं...' महिला IPS अफसर से बात करते अजित पवार का ऑडियो वायरल

आज तक के मुताबिक, डिप्टी सीएम को ‘सीधा जवाब’ देने की हिम्मत दिखाने वाली अफसर अंजना कृष्णा केरल की रहने वाली हैं और तिरुवनंतपुरम के पूजप्पुरा सेंट मैरीज सेंट्रल स्कूल से पढ़ी हैं. यहीं के HHMSPB NSS कॉलेज फॉर वुमन नीरामंकरा से उन्होंने ग्रेजुएशन किया और इसके बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं.

12वीं क्लास के बाद से ही उन्होंने अफसर बनने की दिशा में काम शुरू कर दिया था. मलयालम साहित्य को वैकल्पिक विषय बनाते हुए अंग्रेजी माध्यम में अंजना ने यूपीएससी की परीक्षा दी और साल 2022 में उन्होंने परीक्षा पास कर ली. देश भर में उन्होंने 355वीं रैंक हासिल की थी. सिविल सेवा में उन्हें आईपीएस की जिम्मेदारी मिली और फिलहाल वह महाराष्ट्र के सोलापुर के करमाला में डीएसपी के पद पर सेवाएं दे रही हैं.

Advertisement

एनडीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम में जन्मी अंजना एक साधारण परिवार से आती हैं. उनके पिता कपड़े का कारोबार करते हैं और मां स्थानीय अदालत में टाइपिस्ट का काम करती हैं. अंजना ने पत्रकारिता में भी हाथ आजमाया है. वह एक प्रमुख मलयालम दैनिक समाचार पत्र में रिपोर्टर के तौर पर इंटर्नशिप भी कर चुकी हैं. 

वीडियो: योगी के मंत्री के आवास पर छात्रों ने ईंट-पत्थर, जूते-चप्पल फेंके

Advertisement