बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 15-16 जनवरी की रात उनके ही घर में चाकू से हमला हुआ. मुंबई पुलिस की कई टीमें हमलावर को तलाश कर रही हैं. 17 जनवरी के दिन पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया था. अब इस मामले में एक और संदिग्ध व्यक्ति को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में डिटेन किया गया है. बताया जा रहा कि 31 साल के एक संदिग्ध व्यक्ति को दुर्ग RPF (Railway Protection Force) ने डिटेन किया है. अब मुंबई पुलिस संदिग्ध व्यक्ति से आगे की पूछताछ करेगी.
सैफ अली खान मामले में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया, इस बार दुर्ग में RPF ने पकड़ा
Saif Ali Khan पर हुए हमले के मामले में RPF ने मुंबई पुलिस के इनपुट पर एक संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन किया है. वह एक ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहा था. इस व्यक्ति के बारे में क्या-क्या पता लगा है?
.webp?width=360)

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में RPF ऑफिसर एसके सिन्हा ने इंडिया टुडे को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि मुंबई पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर शनिवार, 18 जनवरी के दिन दुर्ग RPF की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया है. इस संदिग्ध व्यक्ति का पूरा नाम आकाश कैलाश कनौजिया है. जो कि ट्रेन के जनरल कंपार्टमेंट में बिना टिकट के सफर कर रहा था.
एसके सिन्हा ने जानकारी दी कि वह मुंबई के कोलाबा में रहता है, और मुंबई से बिलासपुर की ओर जा रहा था. साथ ही संदिग्ध व्यक्ति के पास से एक फास्ट्रैक का बैग भी मिला है.
इसे भी पढ़ें - बांद्रा पुलिस ने दर्ज किया करीना का बयान, ये बात सामने आई
डिटेन करने के बाद दुर्ग RPF ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद फोटो के आधार पर मुंबई पुलिस ने कंफर्म किया कि ये वही व्यक्ति है जिसकी हमें तलाश थी. फिलहाल संदिग्ध व्यक्ति दुर्ग RPF की हिरासत में है. अब मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति से आगे की पूछताछ करेगी.
CCTV फुटेज में अब तक क्या मिला?संदिग्ध व्यक्ति की पहचान के लिए मुंबई पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस को शक है कि सतगुरु शरण बिल्डिंग से निकलने के बाद उसने अपनी शर्ट बदली, जिससे अधिकारियों को गुमराह किया जा सके. 17 जनवरी को ही आए एक अन्य फुटेज में संदिग्ध को एक दुकान से ईयरफोन खरीदते देखा गया है. यहां क्लिक कर आप उस खबर को पढ़ सकते हैं.
वीडियो: सैफ अली खान पर हमले के बाद जूनियर एनटीआर, पूजा भट्ट और चिरंजीवी जैसे बड़े सितारों ने क्या कहा?