The Lallantop

बाइक सवार ने कार को 'टीन का डिब्बा' कहा, युवकों ने बोनट पर लादकर घसीट दिया

पहले दोनों पक्षों में रास्ता देने को लेकर तीखी बहस हुई. इसी दौरान गुस्साए बाइक सवार ने कार को टीन का डिब्बा बोल दिया. बस फिर क्या था, कार में सवार चार-पांच युवक गुस्सा में आ गए. उन्होंने बाइक सवार को सड़क पर पटक कर लात-घूंसों से बुरी तरह पीट दिया.

Advertisement
post-main-image
बाइक वाले को कार के बोनट पर लादकर लगभग 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गए. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रोड रेज की एक खौफनाक घटना सामने आई है. गुरुवार, 27 नवंबर को यहां कुछ कार सवार युवकों ने एक बाइक वाले को पहले बेरहमी से पीटा. बाद में उन्होंने उस शख्स को कार के बोनट पर लादकर लगभग 500 मीटर तक तेज रफ्तार में घसीट दिया. ऐसा बताया गया है कि पीड़ित ने युवकों की मारुति स्विफ्ट कार को ‘टीन का डिब्बा’ कह दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े राहुल कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक मामला जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के शेखपुरा कदीम चौकी इलाके का है. यहां के नागल-टपरी मार्ग पर गुरुवार को आरोपी कार सवार युवकों की पीड़ित बाइक सवार से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. आरोप है कि इसके बाद उन्होंने बाइक सवार को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद भी जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने पीड़ित को कार के बोनट पर लादा और लगभग 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गए.

घटना के वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले दोनों पक्षों में रास्ता देने को लेकर तीखी बहस हुई. इसी दौरान गुस्साए बाइक सवार ने कार को ‘टीन का डिब्बा’ बोल दिया. बस फिर क्या था, कार में सवार चार-पांच युवक गुस्सा में आ गए. वे बाइक सवार को सड़क पर पटक कर लात-घूंसों से पीटते दिख रहे हैं. इसके बाद कार सवार अपनी कार में बैठे और बाइक वाले को बोनट पर चढ़ाकर घसीट ले गए.

Advertisement

सड़क किनारे खड़े दर्जनों लोग ये घटना देखते रहे, किसी ने भी बीच-बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई. लगभग 500 मीटर तक युवक को घसीटने के बाद अचानक ड्राइवर ने जोर से ब्रेक मारे. तेज झटके से पीड़ित युवक सड़क पर जा गिरा. रिपोर्ट के मुताबिक युवक को कुछ चोटें भी आई हैं.

घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. मामले का वीडियो सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई की बात कही. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान हो चुकी है. सभी को ट्रेस कर लिया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में विवाद गाड़ी की हल्की-सी टच होने और रास्ता देने को लेकर हुआ था, लेकिन टीन का डिब्बा कहने से मामला बेकाबू हो गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोनट पर लादकर घसीटने की अलग से गहन जांच की जा रही है. पुलिस ने साफ कहा है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

वीडियो: ऑटो ड्राइवर से झगड़ने के बाद पैर छूकर मांगी माफी

Advertisement