The Lallantop

थाईलैंड में समुद्र किनारे योग कर रही रूसी एक्ट्रेस बड़ी लहर में बही, बाद में शव मिला

रेस्क्यू टीम घटना के 15 मिनट बाद वहां पहुंची. लेकिन लहरों की गति के कारण वो एक्ट्रेस तक पहुंच नहीं पाए.

Advertisement
post-main-image
लहरों में बहने के बाद बेल्यात्स्काया की योगा मैच को ही स्पॉट किया गया. बाद में उनका शव बरामद हुआ. (फोटो- X)

थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गई रूस की एक एक्ट्रेस को समुद्र की लहर बहा ले गई. बताया गया है कि समुद्र में डूबने के कारण एक्ट्रेस की मौत हो गई है (Russian actress swept away to death). जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त एक्ट्रेस समुद्र किनारे अपनी मैट पर योग कर रही थी. सोशल मीडिया पर घटना से कुछ वक्त पहले और बाद के वीडियो/तस्वीरें वायरल हैं.

Advertisement

24 वर्षीय कामिला बेल्यात्स्काया अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड में छुट्टियों पर थीं. न्यूयॉर्क पोस्ट ने रूसी मीडिया संस्थान खोसाद इंग्लिश के हवाले से लिखा कि बेल्यात्स्काया को थाईलैंड की खाड़ी के पास कोह समुई आईलैंड पर गुलाबी रंग की योग मैट में देखा गया था. मेडिटेशन के दौरान समुद्र की लहरें उन्हें बहा ले गईं.

पुलिस को मिले CCTV फुटेज में देखा गया कि बेल्यात्स्काया एक लाल रंग की गाड़ी में उस लोकेशन पर पहुंची थीं. वो कार के बूट स्पेस से अपनी मैट निकालते भी नजर आईं. फिर वो अपनी योगा मैट लेकर व्यू पॉइंट के नीचे बनी चट्टान पर गईं. कुछ ही देर बाद, वो एक शक्तिशाली लहर की चपेट में आ गईं. रिपोर्ट के अनुसार रेस्क्यू टीम घटना के 15 मिनट बाद वहां पहुंची. लेकिन लहरों की गति के कारण वो एक्ट्रेस तक पहुंच नहीं पाए.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक एक राहगीर उन्हें बचाने के लिए पानी में भी उतरा, लेकिन वो असफल रहा. लहरों में बहने के बाद बेल्यात्स्काया की योगा मैट को ही स्पॉट किया गया. बाद में उनका शव बरामद हुआ. सामुई रेस्क्यू सेंटर के प्रमुख चियापोर्न सुबप्रासर्ट ने बताया कि द्वीप के समुद्र तटों पर वॉर्निंग सिस्टम लगाए गए हैं. उन्होंने बताया,

"मानसून के मौसम के दौरान, हम लगातार पर्यटकों को चेतावनी देते हैं. विशेष रूप से चावेंग और लामाई समुद्र तटों जैसे हाई-रिस्क वाले क्षेत्रों में. जहां लगे लाल झंडों का मतलब होता है कि यहां तैराकी करना मना है."

Advertisement

सुबप्रासर्ट ने आगे बताया कि घटनास्थल तैराकी का क्षेत्र नहीं है, बल्कि ये एक व्यू पॉइंट है. घटना के बाद कार्रवाई करते हुए सामुई सिटी म्युनिसिपैलिटी ने व्यू पॉइंट के नीचे के चट्टानी क्षेत्र का एक्सेस बंद करने का निर्णय लिया है.

वीडियो: बैंकॉक के फाइव स्टार होटल में छह गेस्ट के शव मिले, सबके मुंह से झाग निकल रहा था

Advertisement