The Lallantop

यूक्रेन ने रूस के अहम 'मिसाइल मैन' को मार गिराया? घर से कुछ दूरी पर मिला शव

रूस की मीडिया ने मिखाइल शातास्की की मौत का जिम्मेदार यूक्रेन को माना है. शातास्की की मौत उनके घर के नजदीक हुई है.

Advertisement
post-main-image
यूक्रेन ने रूस के सॉफ्टवेयर इंजीनियर मिखाइल शातास्की को मार गिराया. (तस्वीर:टेलीग्रामAlexander Nevzorov)

रूस के लिए मिसाइल डिजाइन करने वाले मिखाइल शातास्की का शव बरामद हुआ है. रूस की मीडिया ने शातास्की की मौत को हत्या बताते हुए इसके लिए जिम्मेदार यूक्रेन को माना है. बताया गया है कि उनकी मौत उनके घर के नजदीक हुई है. शातास्की रूस के लिए उपग्रहों के लिए नेविगेशन सिस्टम विकसित करने वाली टीम से जुड़े थे.

Advertisement
“यूक्रेन ने स्पेशल ऑपरेशन के तहत मार गिराया”

रूस के अखबार ‘दी मास्को टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिखाइल शातास्की का शव इसी हफ्ते मॉस्को के कुज्मिंकी पार्क में पाया गया था. रूसी वेबसाइट ‘Important Stories’ ने कहा कि शातास्की की जिस जगह मृत्यु हुई है उस जगह को वो जियोलोकेट करने में सफल रहा. इसके मुताबिक, शातास्की की मौत जिस जगह हुई है वो उनके घर से 10 मिनट की दूरी पर थी. 

वहीं कई यूक्रेनियन न्यूज वेबसाइट ने ‘अज्ञात सूत्रों’ के हवाले से छापा है कि यूक्रेनी सेना की खुफिया एजेंसी ने शातास्की को ‘स्पेशल ऑपरेशन’ के तहत मार गिराया. कई मीडिया रपटों में कहा गया है कि यूक्रेन के खिलाफ रूसी सेना की मदद करने में कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप में काम कर रहा है तो वो यूक्रेनी सेना के निशाने पर रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें:गूगल पर रूस ने इतना फाइन लगा दिया, जितना दुनिया में पैसा ही नहीं है

कौन हैं मिखाइल शातास्की?

शातास्की ‘मॉस्को रिसर्च और डिजाइन ब्यूरो मार्स’ यानी (MOKB Mars) के डिप्टी हेड और इसकी सॉफ्टवेयर यूनिट के प्रमुख थे. यह विभाग उपग्रहों और मानव रहित हवाई वाहनों के लिए स्वचालित नियंत्रण और नेविगेशन सिस्टम विकसित करता है. मंगल ग्रह रूस के राज्य परमाणु निगम रोसाटॉम का हिस्सा है.

मिखाइल शातास्की रूस की सेना के लिए यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में इस्तेमाल होने वाली मिसाइलों के निरीक्षण के काम में भी शामिल थे. मसलन, Kh-59 मिसाइलों को कम-उड़ान वाले सबसॉनिक Kh-69 वर्जन में अपग्रेड करने वाले प्रोजेक्ट में भी उन्होंने योगदान दिया था.

Advertisement

रूस की सेना यूक्रेन के खिलाफ Kh-59, Kh-69 और Kh-101 मिसाइलों का उपयोग करने के लिए जानी जाती है. यूक्रेन की वायु सेना ने 11 दिसंबर को अपने एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र निप्रॉपेट्रोस के ऊपर रूस की दो मिसाइल Kh-59/69 को इंटरसेप्ट करने का दावा किया है.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे शमी! विजय हजारे ट्रॉफ़ी के लिए हुआ सेलेक्शन

Advertisement