मध्य प्रदेश (MP) के रीवा में 500 करोड़ रुपये की लागत से बने हवाई अड्डे (Rewa Airport Wall Collapses) की चारदीवारी का एक हिस्सा ढह गया है. इसका निर्माण पिछले साल ही पूरा हुआ था. रिपोर्ट है कि बारिश के कारण दीवार के नीचे की जमीन धंस गई थी. इसके कारण बाउंड्री का एक हिस्सा गिर गया. एयरपोर्ट से जुड़े अफसर की सफाई भी आई है. उनका तर्क है कि पानी रोकने लिए दीवार नहीं बनाई गई थी.
500 करोड़ में बना रीवा एयरपोर्ट, दीवार पहली बरसात में धड़ाम, अफसर बोले पानी रोकने को थोड़ी न बनाई थी
Madhya Pradesh के Rewa में 500 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट बना है. लेकिन इसके शुरू होने के नौ महीने बाद ही इसकी बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा ढह गया है. मामले पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की भी सफाई आई है. अफसर कह रहे पानी रोकने लिए दीवार नहीं बनाई गई थी.
.webp?width=360)
15 फरवरी 2023 को शिलान्यास के बाद, इस एयरपोर्ट के निर्माण का काम करीब डेढ़ साल में पूरा कर लिया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को वर्चुअल माध्यम से इसका लोकार्पण किया था.
5 गांवों की जमीन का अधिग्रहण हुआ थारीवा हवाई अड्डे के लिए सरकार ने लगभग पांच गांवों की 323 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है, जो 99 साल के लिए भारतीय विमान प्राधिकरण को दिया गया है. भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर के बाद ये राज्य का छठा एयरपोर्ट है. इसे डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने लाइसेंस दिया है. ये जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर बना है.
इस एयरपोर्ट पर 2,300 मीटर लंबा रनवे है. वर्तमान में रीवा से भोपाल होते हुए खजुराहो और जबलपुर तक के लिए दो उड़ानें संचालित हो रही हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, रीवा एयरपोर्ट को अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. अभी केवल 19 सीटों वाले विमान ही यहां से उड़ान भरते हैं. लेकिन आने वाले महीनों में इसे 72 सीटों वाले विमानों तक बढ़ाने की योजना है. लेकिन इस बदलाव के पहले ही एयरपोर्ट की बाउंड्री ढहने की खबर आई है.

ये भी पढ़ें: जब Indigo की फ्लाइट पर मधुमक्खियों ने 'कब्जा' कर लिया, छुड़ाने में एयरपोर्ट स्टाफ के पसीने छूटे
एयरपोर्ट अथॉरिटी के मैनेजर नवनीत चौधरी ने कहा है कि ज्यादा बारिश होने के कारण आसपास के इलाके का पानी बाउंड्री से टकराया था. दीवार का वो हिस्सा पानी के दबाव को रोक नहीं पाया. नवनीत ने दलील दी कि बाउंड्री तेज हवा और लोगों को रोकने के लिए बनाई जाती है, पानी को रोकने के लिए नहीं, उसके लिए ये पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि अब इस बाउंड्री को नए तरीके से डिजाइन किया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि एयरपोर्ट का रनवे पूरी तरह से ठीक है, वहां कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और फ्लाइट ठीक से उड़ रही हैं.
वीडियो: Ahmedabad Plane Crash के बाद DGCA ने एयरपोर्ट्स को चेक किया, जांच में क्या निकला?