The Lallantop

छात्र को कॉलर पकड़कर खींचा, बरसा दिए थप्पड़ ही थप्पड़... वीडियो में जो पीट रहे हैं वो डीएम 'साहब' हैं

MP IAS Viral Video: भिंड के जिला मजिस्ट्रेट संजीव श्रीवास्तव ने परीक्षा के दौरान एक छात्र पर थप्पड़ बरसाए. उनका कहना है कि कॉलेज में नकल होने की शिकायत मिली थी. पीड़ित छात्र ने बताया है कि पिटाई से उसके कान पर बुरा असर पड़ा है, लेकिन वो कुछ नहीं कर सका क्योंकि उसे पीटने वाला एक IAS अधिकारी है.

Advertisement
post-main-image
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक सरकारी अधिकारी सुर्खियों में हैं. आरोप है कि भिंड के जिला मजिस्ट्रेट संजीव श्रीवास्तव ने परीक्षा के दौरान एक छात्र पर थप्पड़ बरसाए. सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़े दो वीडियो वायरल (MP IAS Viral Video) हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 1 अप्रैल के हैं जो अब वायरल हो गए हैं.

Advertisement

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना दीनदयाल डंगरौलिया महाविद्यालय में बीएससी सेकेंड ईयर की गणित की परीक्षा के दौरान की है. पहले वीडियो में, संजीव श्रीवास्तव को हाथ में एक कागज लिए देखा जा सकता है. उन्होंने परीक्षा कक्ष में छात्र को उसकी सीट से खींचकर बाहर निकाला और उसे जोर-जोर से थप्पड़ मारने लगे.

पीड़ित के कान पर पड़ा बुरा असर

वहीं दूसरे वीडियो में दिखता है कि छात्र को एक दूसरे कमरे में बैठाया गया था. मजिस्ट्रेट ने कमरे में मौजूद एक व्यक्ति को कागज थमाया और छात्र की ओर इशारा किया. इसके बाद वो उसकी ओर मुड़ते हैं और उसे कई बार थप्पड़ मारते हुए पूछते हैं, ‘तुम्हारा पेपर कहां है?’ 

Advertisement

छात्र की पहचान रोहित राठौर के रूप में हुई है. उसने बताया है कि पिटाई से उसके कान पर बुरा असर पड़ा है, लेकिन वो कुछ नहीं कर सका क्योंकि उसे पीटने वाला एक IAS अधिकारी है.

IAS अधिकारी की सफाई तो सुनिए

जिला मजिस्ट्रेट संजीव श्रीवास्तव ने NDTV से बात करते हुए अपना बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें कॉलेज में बड़े पैमाने पर नकल की शिकायतें मिली थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ छात्र क्वेश्चन पेपर की तस्करी में शामिल थे और उन्हें पहले से हल करवाकर अदंर ले आए थे. उन्होंने आगे कहा,

Advertisement

मैं वहां एक संगठित नकल गिरोह की जांच करने गया था. मैंने विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर ये सिफारिश भी की है कि भविष्य में उस कॉलेज को परीक्षा केंद्र के रूप में इस्तेमाल न किया जाए.

ये भी पढ़ें: CM सिद्दारमैया ने जिस पुलिस अधिकारी को 'थप्पड़' मारा, उसने इस्तीफा दिया, फिर वापस लिया

पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं मजिस्ट्रेट

ये पहली बार नहीं है जब कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव विवादों के कारण सुर्खियों में आए हैं. कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर पीठ ने लोक निर्माण विभाग से संबंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए उनके आचरण पर टिप्पणी की थी. कोर्ट ने कहा था,

मुख्य सचिव को ये फैसला लेना चाहिए कि ऐसे अधिकारी (संजीव श्रीवास्तव जैसे) को फील्ड में रहना चाहिए या नहीं.

हाल ही में भिंड में तैनात तहसीलदार माना शर्मा ने मजिस्ट्रेट संजीव श्रीवास्तव और गोहद SDM पराग जैन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र भी लिखा था.

वीडियो: थप्पड़ मारने वाले संजय गायकवाड़ ने अब दक्षिण भारतीयों पर बोल दी ये घिनौनी बात

Advertisement