Ranveer Singh इन दिनों अपनी फिल्म Dhurandhar में व्यस्त हैं. इसके फर्स्ट लुक को जनता का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. अब रिपोर्ट्स हैं कि रणवीर जल्द ही एक और झन्नाटेदार एक्शन फिल्म में नज़र आने वाले हैं. ये एक बिग बजट वाली फिल्म होगी. जिसमें कमाल के एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. खबर ये भी है कि फिल्म रणवीर के साथ Bobby Deol नज़र आएंगे.
रणवीर सिंह की झन्नाटेदार एक्शन फिल्म में बॉबी देओल होंगे?
रणवीर सिंह और बॉबी देओल इस फिल्म के लिए खास तरह की ट्रेनिंग लेंगे.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए रणवीर और बॉबी देओल स्पेशल ट्रेनिंग लेंगे. साथ ही दोनों को इंटेंस फिज़िकल ट्रॉसफॉर्मेशन की ज़रूरत होगी. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''रणवीर सिंह और बॉबी देओल पहली बार इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए दोनों ही स्टार्स इंटेंस फिज़िकल ट्रेनिंग लेंगे. दोनों स्टार्स ने इस प्रोजेक्ट के लिए तैयारी शुरू भी कर दी है. रणबीर कपूर की 'एनिमल' के बाद अब बॉबी देओल, रणवीर सिंह के साथ काम करने जा रहे हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में कई और दिग्गज कलाकार भी होंगे. ये एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होगा.''
हालांकि, इस फिल्म को लेकर मेकर्स की तरफ से या एक्टर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. फिलहाल ये भी पता नहीं चल पाया है कि इस फिल्म को कौन बना रहा है, इसका डायरेक्टर कौन होगा या ये फिल्म किस बैनर तले बनाई जाएगी. इसी वजह से दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता.
रणवीर सिंह की बात करें तो उनकी फिल्म 'धुरंधर' इस साल 05 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है. इसके बाद भी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो फरहान अख्तर की 'डॉन 3' पर काम शुरू करेंगे. इसके बाद सोनी पिक्चर्स के साथ वो 'शक्तिमान' फिल्म पर भी काम करेंगे.
इसके अलावा बॉबी देओल को उनकी पिछली कुछ फिल्मों जैसे 'एनिमल' और 'कंगुवा' के लिए गज़ब का रिस्पॉन्स मिला. बॉबी अब अपने लिए कुछ ऐसे ही रोल्स की तलाश में होंगे. जिसमें एक्शन और इमोशन दोनों हो. जल्द ही वो थलपित विजय की 'जन नायगन', पवन कल्याण की 'हरी हरा वीरा मल्लू' में दिखाई देंगे. इसके अलावा वो स्पाय यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' और अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगे.
वीडियो: इस 1200 करोड़ कमाने वाले डायरेक्टर के साथ काम करेंगे अल्लू अर्जुन!