The Lallantop

'हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ...', रामजी लाल सुमन फिर कुछ ऐसा बोल गए, जिस पर विवाद तय है

Ramji Lal Suman Warning to Karni Sena: रामजी लाल सुमन यूं तो करणी सेना को चेतावनी दे रहे थे. लेकिन बातों-बातों में उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर हर मस्जिद के नीचे मंदिर खोजोगे, तो हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ मिलेगा.

Advertisement
post-main-image
रामजी लाल सुमन राणा सांगा को लेकर दिये बयान के बाद चर्चा में हैं. (फ़ोटो- ANI/Sansad TV)

सपा नेता और राज्यसभा सांसद रामली लाल सुमन राणा सांगा (Ramji Lal Suman Rana Sanga) को लेकर दिये गए बयान के बाद से लगातार चर्चा में हैं. उन्हें कई हिंदूवादी संगठनों से जान से मारने की धमकी दी. करणी सेना (Karni Sena) ने तो उनके घर पर हमला तक कर दिया. अब रामजी लाल सुमन ने करणी सेना को खुली चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है- ‘हमने तीन सेनायें सुनी थीं. वायु सेना, थल सेना और नौसेना. अब हमारे बीच ये नई सेना (करणी सेना) पैदा हो गई है.’

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रामजी लाल सुमन 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर समाजवादी पार्टी के ऑफ़िस में अपने कार्यकर्ताओं के बीच भाषण दे रहे थे. इस दौरान, उन्होंने करणी सेना को संबोधित करते हुए कहा,

गढ़े मुर्दे मत उखाड़ो. तुम कहते हो कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है. ऐसे में हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है. अगर तुम कहते हो कि मुसलमान में बाबर का DNA है, तो तुम में किसका DNA है, ज़रा ये भी बता दो…

Advertisement

आगरा में पार्टी ऑफ़िस में बोलते हुए रामजी बोले,

चीन ने हमारी ज़मीन पर कब्जा कर लिया है. अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने हिस्से में दिखता है. करणी सेना के रणबाकुरों को हिंदुस्तान की सरहद पर जाना चाहिए और चीन से हमें बचाना चाहिए. अगर तुम ये नहीं करते, तो तुमसे ज़्यादा नकली इस दुनिया में कोई नहीं है.

रामजी लाल सुमन का कहना है,

Advertisement

हम अकेले नहीं हैं. ये लड़ाई PDA की है. लड़ाई उन लोगों से है, जो हिंदुस्तान के मुसलमान को बाबर की औलाद कहते हैं. हम कहना चाहते हैं कि जब-जब इस देश की इज्जत दांव पर लगी. हिंदुस्तान के मुसलमान ने साबित कर दिया कि इस देश की मिट्टी से जितनी मोहब्बत हिंदू को है, उससे कम मोहब्बत मुसलमान को नहीं है.

ये भी पढ़ें- क्या 'गद्दार' थे राणा सांगा?

बताते चलें, राणा सांगा को लेकर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर सियासी बवाल मचा है. उन्होंने राणा सांगा को गद्दार करार दिया था और कहा था कि उन्होंने बाबर को दिल्ली पर हमले का न्योता दिया था.

इस सिलसिले में रामजी लाल सुमन के घर के बाहर 26 मार्च को करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंचे. इनकी संख्या हजारों में थी. उन्होंने सांसद के घर में घुसने का प्रयास किया. इस दौरान जमकर तोड़-फोड़ मचाई.

वीडियो: तारीख: राणा सांगा और बाबर के बीच की जंग कैसे शुरू हुई थी?

Advertisement