The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • SP MP Ramji Lal Sman rajya sabha speech Muslims Babur Children traitor Rana Sanga BJP angry

अब राणा सांगा पर बवाल, सपा सांसद ने कहा 'गद्दार' थे, BJP बोली- 'ये राजपूतों का अपमान'

Rajya Sabha में SP सांसद Ramji Lal Suman ने राजपूत राजा Rana Sanga पर विवादित टिप्पणी की, जिससे सियासी हलचल मच गई है. सुमन ने सांगा को 'गद्दार' कहा, जिसकी BJP नेताओं ने कड़ी आलोचना की. राणा सांगा के वंशज विश्वराज ने भी इस बयान को गलत बताया है.

Advertisement
Ramji Lal Suman
SP सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को 'गद्दार' कहा. (India Today)
pic
मौ. जिशान
22 मार्च 2025 (Updated: 22 मार्च 2025, 10:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

समाजवादी पार्टी (SP) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राजपूत राजा राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिससे सियासी हंगामा मच गया है. राज्यसभा में सुमन ने राणा सांगा को 'गद्दार' कहा, जिसकी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी आलोचना की है. BJP ने 16वीं शताब्दी के राजपूत राजा को गद्दार बताने पर इसे राजपूत समाज का अपमान करार दिया है.

21 मार्च को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान SP सांसद रामजी लाल सुमन ने BJP को आड़े हाथों लिया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रामजी लाल सुमन ने कहा,

BJP के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का DNA है. हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को अपना आदर्श मानता नहीं है. वो तो मुहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है. मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को लाया कौन? बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. मुसलमान तो बाबर की औलाद हैं और तुम (BJP) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. ये हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए. बाबर की तो आलोचना करते हैं, राणा सांगा की आलोचना नहीं करते.

हालांकि, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने इस आपत्तिजनक बयान को रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया. उन्होंने कहा कि जो भी बातें संसदीय मर्यादा के तहत नहीं हैं, उन्हें राज्यसभा की कार्यवाही के रिकॉर्ड में नहीं शामिल किया जाएगा.

SP सासंद के बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व BJP सांसद संजीव बालियान ने इसे राजपूतों का अपमान बताते हुए इसकी निंदा की. बालियान ने सुमन के भाषण का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,

धिक्कार है- तुष्टिकरण की सभी हदें पार करके सपा नेता “रामजी लाल सुमन” द्वारा संसद में “महान वीर राणा सांगा” को गद्दार कहना हमारे राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है. सपा को ऐसे शर्मनाक कृत्य पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

राजस्थान की पाली सीट से BJP सासंद पीपी चौधरी ने कहा कि राज्यसभा में सपा सांसद महोदय की मेवाड़ के शूरवीर के प्रति अमर्यादित टिप्पणी ने हमारे इतिहास को अपमानित किया है. लोकतंत्र के पावन मंदिर में ऐसे अपवित्र शब्द अत्यंत निदंनीय एवं अस्वीकार्य हैं.

इस मामले पर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए. औरंगजेब देश का शत्रु था. हमने कभी नहीं कहा कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं. देश के मुसलमान हमारे हैं.

राणा सांगा के उत्तराधिकारी और राजस्थान के नाथद्वारा से BJP विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को गद्दार कहने वाले बयान पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह बयान गलत है, क्योंकि राणा सांगा ने बाबर के खिलाफ युद्ध लड़ा था.

वीडियो: CM नीतीश कुमार ने लालू यादव और राबड़ी देवी पर तंज कसा, विधान परिषद में खूब हुआ हंगामा

Advertisement