The Lallantop
Advertisement

राणा सांगा पर आगरा में बवाल, सपा सांसद के घर पर करणी सेना ने बोला धावा

सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर के बाहर 26 मार्च को करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंचे. इनकी संख्या हजारों में थी. उन्होंने सांसद के घर में घुसने का प्रयास किया. इस दौरान जमकर तोड़-फोड़ मचाई.

Advertisement
karni sena attack sp mp ramji lal suman house in agra
करणी सेना ने आगरा में रामजी लाल सुमन के घर पर हमला किया. (तस्वीर:आजतक)
pic
शुभम सिंह
26 मार्च 2025 (Updated: 26 मार्च 2025, 05:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

करणी सेना ने यूपी के आगरा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला कर दिया. सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा संगा पर टिप्पणी की थी. उनकी टिप्पणी से संगठन के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

सपा सांसद के घर के बाहर जमकर बवाल

सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर के बाहर 26 मार्च को करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंचे. आजतक के अरविंद की इनपुट के मुताबिक, इन कार्यकर्ताओं की संख्या हजारों में थी. उन्होंने सांसद के घर में घुसने का प्रयास किया. उनके घर के बाहर लगे गेट को तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के कांच के शीशे भी तोड़ दिए. तोड़फोड़ का वीडियो वायरल है जिसमें घर की खिड़कियों के भी शीशे टूटे हुए देखे जा सकते हैं.

पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया. इस दौरान पुलिस और करणी सेना के बीच जमकर बवाल हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बवाल में इंस्पेक्टर हरीश पर्वत समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने करणी सेना के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

यह भी पढ़ें:अब राणा सांगा पर बवाल, सपा सांसद ने कहा 'गद्दार' थे, BJP बोली- 'ये राजपूतों का अपमान'

सांसद ने क्या कहा था?

सपा सांसद रामजी लाल ने राजपूत राजा राणा सांगा को लेकर 21 मार्च को राज्यसभा में बयान दिया था. बयान में उन्होंने राणा सांगा को 'गद्दार' कहा था.  उन्होंने कहा था,

BJP के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का DNA है. हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को अपना आदर्श मानता नहीं है. वो तो मुहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है. मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को लाया कौन?

रामजी लाल सुमन ने कहा,

बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. मुसलमान तो बाबर की औलाद हैं और तुम (BJP) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. ये हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए. बाबर की तो आलोचना करते हैं, राणा सांगा की आलोचना नहीं करते.

हालांकि, इसके बाद उन्होंने 24 मार्च को अपने बयान पर सफाई दी थी. अपनी सफाई में रामजीलाल सुमन ने कहा, 

संसद में गृह मंत्रालय के कामकाज के दौरान मैंने कहा था कि हिंदुस्तान में बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था. मेरा उद्देश्य किसी की धार्मिक भावना को चोट पहुंचाना नहीं था.

लेकिन उनके बयान का बीजेपी नेताओं के अलावा देश के कई हिंदुवादी संगठनों ने जमकर विरोध किया. 

वीडियो: मेरठ हत्याकांड: उस कमरे का वीडियो सामने आया जहां सौरभ का शव छिपाया गया था

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement