छत्तीसगढ़ के रायपुर में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के एक वायरल वीडियो से विवाद खड़ा हो गया है. वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री कथित सरकारी जहाज से उतरते नजर आ रहे हैं. वहीं, एयरपोर्ट में उनके स्वागत के लिए कई लोग खड़े हैं, जिसमें एक पुलिस अधिकारी को टोपी और जूता उतारकर उनका पैर छूते देखा सकता है.
सरकारी प्लेन से उतरे धीरेंद्र शास्त्री, जूते उतार पुलिसकर्मी ने छूए पांव, वीडियो पर बवाल मच गया
शास्त्री का यह वायरल वीडियो गुरुवार, 25 दिसंबर का बताया जा रहा है. जब वह रायपुर के दुर्ग जिले में भिलाई कस्बे के एक प्रवचन में शामिल होने पहुंचे थे.


धीरेंद्र शास्त्री का यह वायरल वीडियो गुरुवार, 25 दिसंबर का बताया जा रहा है, जब वह रायपुर के दुर्ग जिले में भिलाई कस्बे के एक प्रवचन में शामिल होने पहुंचे थे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शास्त्री के एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उनके स्वागत में छत्तीसगढ़ के मंत्री और भाजपा नेता गुरु खुशवंत साहब भी मौजूद थे. यहां एक पुलिस अधिकारी धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करने के लिए उनकी ओर बढ़ा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी ने टोपी और जूते उतारकर शास्त्री के पैर छुए.
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया. कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को लाने के लिए राज्य का सरकारी चार्टर्ड प्लेन इस्तेमाल किया गया. ये नियमों के खिलाफ है.
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने शुक्रवार, 26 दिसंबर को कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के लिए सरकारी विमान भेजना 'जनता के धन की बर्बादी' और 'राज्य के खजाने का दुरुपयोग' है.
सुशील आनंद शुक्ला ने दावा किया कि धीरेद्र शास्त्री न तो कोई धार्मिक प्रमुख थे और न ही किसी मान्यता प्राप्त मंदिर या आश्रम के 'पीठाधीश्वर ' हैं. उनका आचार-विचार और व्यवहार भी देश की गंगा-जमुनी संस्कृति के खिलाफ है.
यह भी पढ़ें: मोहन भागवत से पूछा गया, 'पीएम मोदी का उत्तराधिकारी कौन?' जवाब मिला…
छत्तीसगढ़ भाजपा के मुख्य प्रवक्ता संतोष पांडे ने पुलिसकर्मी द्वारा शास्त्री के पैर छूने का बचाव किया. उन्होंने इसे 'निजी आस्था' का मामला बताया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर सनातन धर्म का विरोधी होने का आरोप भी लगाया.
संतोष पांडे ने पुलिस अधिकारी का बचाव करते हुए मुस्लिम रेलवे कर्मचारियों और हवाई अड्डे के कर्मचारियों के रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट्स पर नमाज पढ़ने का उदाहरण भी दिया.
वीडियो: ट्रंप और जेलेंस्की के मीटिंग के पहले रूस ने यूक्रेन पर दागी मिसाइलें












.webp)
.webp)
.webp)

.webp)


.webp)
.webp)