The Lallantop

'पायलटों ने इंजनों को दोबारा चालू किया, लेकिन... ' पायलट BJP सांसद रूडी ने बताया क्या हुआ था

Air India Plane Crash Report: शुरुआती जांच रिपोर्ट पर BJP नेता और पायलट Rajiv Pratap Rudy ने कहा कि प्लेन उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार था और उसके इंजन में कोई खराबी नहीं थी.

Advertisement
post-main-image
राजीव प्रताप रूडी एक कमर्शियल पायलट हैं (फोटो: आजतक)
author-image
अमित भारद्वाज

अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर शुरुआती जांच रिपोर्ट (Ahmedabad Plane Crash Probe) जारी की गई. जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. अब इस पर BJP नेता और पायलट राजीव प्रताप रूडी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि प्लेन के दोनों पायलटों ने इंजन को फिर से चालू करने की कोशिश की थी, लेकिन समय नहीं बचा था.

Advertisement

राजीव प्रताप रूडी एक कमर्शियल पायलट हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि प्लेन उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार था और उसके इंजन में कोई खराबी नहीं थी. आगे कहा,

एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की रिपोर्ट पुष्टि करती है कि प्लेन ने सामान्य रूप से उड़ान भरी.

Advertisement

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जेट फ्यूल स्विच सही पोजिशन में थे. हालांकि, बाद में पायलटों ने इंजन की पॉवर में गिरावट देखी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह हादसा प्लेन के दोनों इंजनों के बंद होने की वजह से हुआ था. रूडी ने बताया कि कैप्टन सुमित सभरवाल और को-पायलट ने फ्यूल स्विच को ‘RUN’ पोजिशन में लाकर इंजनों को फिर से चालू करने की आखिरी कोशिश की. उन्होंने कहा, 

पायलटों ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और इंजनों को दोबारा चालू करने की कोशिश की. यह प्रक्रिया इंजन 1 से शुरू हुई, लेकिन इंजन 2 में देरी हुई. दुर्भाग्य से, प्लेन इतने नीचे उड़ रहा था कि स्वचालित FADEC सिस्टम चालू नहीं हो पाया.

रूडी ने कहा कि अगर यह घटना 10,000 फीट या उससे ज्यादा की ऊंचाई पर हुई होती, तो FADEC (फुली अथॉरिटी डिजिटल इंजन कंट्रोल) सिस्टम ने संभवतः दोनों इंजनों को पुनः चालू कर दिया होता. बताते चलें कि FADEC एक सिस्टम होता है. जिसमें एक डिजिटल कंप्यूटर होता है, जिससे इंजन के संचालन का पूरा कंट्रोल कंप्यूटर के हाथों में आ जाता है.

Advertisement

रूडी ने कहा कि उस कम ऊंचाई पर मुश्किल से ही कोई समय बचा था. उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए आगे जांच की आवश्यकता है कि दोनों इंजनों में आग क्यों लगी?

ये भी पढ़ें: 'तुमने इंजन फ्यूल बंद क्यों किया?', एयर इंडिया प्लेन क्रैश से पहले कॉकपिट में जो हुआ, सब पता चला

AAIB की शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ान भरने के बाद एक पायलट ने 'MAYDAY MAYDAY MAYDAY' की कॉल भेजी थी. इस पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATCO) ने प्रतिक्रिया दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. लेकिन फिर उन्होंने देखा कि प्लेन एयरपोर्ट की सीमा के बाहर क्रैश हो गया है.

यह प्लेन तेजी से अपनी ऊंचाई खो बैठा और मेडिकल कॉलेज के एक हॉस्टल से टकरा गया. इस हादसे में प्लेन सवार 242 लोगों में से एक को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई. वहीं, उस समय घटनास्थल पर मौजूद कम-से-कम 35 लोगों की मौत हो गई.

वीडियो: क्या बंद हो गया था Fuel Control Switch? कैसे हुआ एयर इंडिया प्लेन क्रैश?

Advertisement