The Lallantop

चोरी के आरोप में 'बिग बॉस' फेम अब्दु रोज़िक गिरफ्तार!

अब्दु रोज़िक की टीम ने इस मामले पर आधिकारिक बयान दिया है. कहा कि वो गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे.

Advertisement
post-main-image
अब्दु रोज़िक पहले भी एक बार हिरासत में लिए जा चुके हैं.

Bigg Boss फेम Abdu Rozik एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, दुबई में एक इवेंट के लिए पहुंचे अब्दु को एटरपोर्ट पर गिफ्तार कर लिया गया. हालांकि अब्दु की टीम की तरफ से बताया गया कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था. बस, हिरासत में लिया गया था. पूछताछ करके छोड़ दिया गया. हालांकि उनसे पूछताछ क्यों हुई क्यों गिरफ्तार किया गया, अभी इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

अब्दु को मैनेज करने वाली कंपनी S-Line Project की तरफ से भी इस मामले पर बयान जारी किया गया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में बताया,

''सबसे पहली बात ये कि अब्दु को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था. अब्दु रोज़िक ने अपना स्पष्टीकरण दिया कि उन्हें रिहा कर दिया गया है. आज वो दुबई में होने वाली अवॉर्ड सेरेमनी में पार्ट लेंगे.''

Advertisement

इसी स्टेटमेंट में ये भी लिखा गया कि इस घटना को लेकर जो गलत खबरें चलाई जा रही हैं, अब्दु की इमेज को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, इसके खिलाफ टीम लीगल एक्शन लेगी.

उधर, न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दु को मोंटेनेग्रो से दुबई पहुँचने के कुछ ही देर बाद अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था. हालाँकि अधिकारियों ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. कंपनी के एक प्रतिनिधि ने खलीज टाइम्स को बताया,

''हम केवल इतना पुष्टि कर सकते हैं कि उन्हें चोरी के आरोपों में हिरासत में लिया गया है.''  

Advertisement

उन्होंने इसके आगे कोई जानकारी शेयर करने से मना कर दिया है. ख़ैर, अब्दु ने 'बिग बॉस 16' में पार्टिसिपेट किया था. जिसके बाद वो इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हुए. उनका हंसी-मज़ाक करने का रवैया लोगों को पसंद आया था. अब उनके ऐसे हिरासत में लिए जाने से कई सवाल खड़े होते हैं. हालांकि उनकी टीम ने ज़ोर देकर कहा है कि वो दुबई के जिस इवेंट के लिए गए थे, उसमें शामिल ज़रूर होंगे.

पहले भी हो चुकी है पूछताछ

साल 2024 में अब्दु एक ऐसे ही मामले में फंस चुके हैं. ये मामला हॉस्पिटैलिटी कंपनी से जुड़ा हुआ था. इसके एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब्दु फंसे थे. उस वक्त उनसे ED ने पूछताछ भी की थी. हालांकि, अब्दु को उस वक्त आरोपी नहीं बनाया गया था. सिर्फ पूछताछ की गई थी.  

वीडियो: 'बिग बॉस 19' के चार होस्ट, सलमान के अलावा इनके नाम

Advertisement