The Lallantop

सोना लादकर चलने वाले व्यापारी को धमकी, '5 करोड़ दे वर्ना गोल्ड पहनने लायक नहीं रहेगा'

कन्हैया लाल को फलों के कारोबार के अलावा अपने गोल्ड लव के लिए भी जाना जाता है. वजह उन्हें देखते ही समझ आ जाती है. कई किलो सोना गले में लादकर चलते हैं. इसी वजह से उन्हें चित्तौड़गढ़ का 'बप्पी लहरी' भी कहा जाता है. लेकिन अब ये पहचान उनके लिए संकट बनती दिख रही है.

Advertisement
post-main-image
कन्हैया लाल खटीक उर्फ गोल्डमैन ऑफ चित्तौड़गढ़ . (फोटो- kanji__khatik)

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के चर्चित फल व्यापारी कन्हैया लाल खटीक उर्फ ‘गोल्डमैन’ ने गैंगस्टर रोहित गोदारा पर 5 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप लगाया है. कन्हैया लाल का कहना है कि यह धमकी उन्हें वॉट्सऐप पर ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए दी गई. उनके मुताबिक फिरौती मांगने वाले ने धमकी दी है कि अगर वो उनकी मांग पूरी नहीं करेंगे तो ‘सोना पहनने के लायक नहीं बचेंगे’. कन्हैयालाल ने शहर कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी है. मामले की जांच की जा रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कन्हैया लाल को फलों के कारोबार के अलावा अपने गोल्ड लव के लिए भी जाना जाता है. वजह उन्हें देखते ही समझ आ जाती है. कई किलो सोना गले में लादकर चलते हैं. इसी वजह से उन्हें चित्तौड़गढ़ का 'बप्पी लहरी' भी कहा जाता है. लेकिन अब ये पहचान उनके लिए संकट बनती दिख रही है. 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया फल व्यापारी के मोबाइल फोन पर दो दिन पहले एक मिस्ड कॉल आई. इसके बाद सेम नंबर से उनके वॉट्सऐप पर भी कॉल आई. हालांकि, उन्होंने फोन नहीं उठाया. बाद में फोन पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग आई, जिसमें 5 करोड़ रुपये की रकम मांगी गई.

Advertisement

कन्हैया लाल ने पुलिस को बताया कि कॉल करने वाले ने धमकी भर लहजे में मामले को शांति से निपटा देने को हिदायत भी दी. व्यापारी का कहना है कि इसके अगले दिन फिर फोन आया. इसमें दोबारा फिरौती की मांग की गई. इसके बाद कन्हैया लाल ने पुलिस में मामला दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें: बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर दोस्त को अंडे मारे, पत्थर फेंके, फिर जिंदा जला दिया

कन्हैया लाल के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने शुरू में ठेले पर सब्जियां बेचीं. बाद में फलों के कारोबार में लग गए. सेब का व्यापार करने से उनको काफी फायदा हुआ. पैसा आया तो सोने के प्रति प्यार भी सामने आ गया. कन्हैयालाल करीब 3.5 किलोग्राम सोना पहनने के लिए मशहूर हैं. इसकी वजह से उन्हें चित्तौड़गढ़ में 'गोल्डमैन' के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

वीडियो: दुनियादारी: हांगकांग अग्निकांड में 55 लोगों की मौत, इतनी बड़ी आग लगी कैसे?

Advertisement