The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ludhiana Dead body found in a blue drum with tied feet and neck

लुधियाना में नीले ड्रम में शव मिलने से खलबली, पुलिस ने बताई लाश की हालत

पंजाब के लुधियाना में नीले ड्रम में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव प्लास्टिक के बोरे में लपेटा हुआ था. मृतक का पैर और गला रस्सी से बंधा था. बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया.

Advertisement
ludhiana dead body found in blue drum
लुधियाना में नीले ड्रम में मिला व्यक्ति का शव (फोटोः India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
26 जून 2025 (Updated: 26 जून 2025, 10:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के लुधियाना में नीले ड्रम में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव को प्लास्टिक के बोरे में लपेटा गया है. उसके पैर और गले को रस्सी से बांधा गया है. बताया जा रहा है कि शव कई दिन पुराना है. उससे बदबू आना शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. 

इंडिया टुडे से जुड़े विवेक ढल की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही उसकी हत्या की वजह का पता लग पाया है. जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति स्थानीय नहीं लग रहा है. उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और हत्यारों की तलाश की जा रही है.

शव पर चोट के निशान नहींः पुलिस

घटना लुधियाना के शेरपुर इलाके की है. थाना डिवीजन नंबर-6 की एसएचओ कुलवंत कौर ने बताया कि शव पर चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन उसकी हालत खराब है. उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि किन हालातों में व्यक्ति की मौत हुई है. फिलहाल, हत्यारे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. कौर के मुताबिक, जिस ड्रम में शव मिला है, वह एकदम नया है. 

माना जा रहा है कि हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई है और इसी के लिए ड्रम को हाल ही में खरीदा गया है. लुधियाना शहर में 42 ऐसी कंपनियां हैं, जो ये ड्रम बनाती हैं. पुलिस ने इन कंपनियों की लिस्ट बनाई है. 

एसएचओ ने बताया कि कई ड्रम कंपनियों से भी बातचीत चल रही है. घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर तक के इलाके में चेकिंग शुरू हो गई है. सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के कैमरे भी चेक करवाए जा रहे हैं. लाडोवाल टोल प्लाजा से शेरपुर तक की रूट मैप को पुलिस ट्रैक कर रही है. कुछ संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है. कौर ने बताया कि मौके के आसपास कई बाहरी लोग रहते हैं. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. 

मेरठ की घटना की दिलाई याद

इस घटना ने मेरठ के सौरभ हत्याकांड की याद दिला दी है. मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की थी. बाद में उसके शव को ऐसे ही एक नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया था.  

वीडियो: बैठकी: अंतिम संस्कार, शरीर पर श्मशान की राख, समाजसेविका पूजा शर्मा ने श्मशान में फैले भ्रष्टाचार पर क्या बता दिया?

Advertisement