राजा रघुवंशी मर्डर (Raja Raghuvanshi Murder) केस में शिलांग की एक अदालत ने दो आरोपियों को जमानत दे दी है. उनके नाम हैं- लोकेंद्र सिंह और बलबीर अहिरवार. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, बुधवार, 9 जुलाई को दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत ख़त्म हो गई थी. ऐसे में शिलांग के फ़र्स्ट क्लास जूडिशियल मजिस्ट्रेट डीकेके मिहसिल ने ये फ़ैसला सुनाया. सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई.
सोनम रघुवंशी के दो मददगारों को मिली जमानत, कोर्ट ने वकील की ये बात मान ली
Raja Raghuvanshi Murder Case: सरकारी वकील तुषार चंदा ने कहा कि राज्य सरकार ने जमानत का विरोध किया था. लेकिन अदालत ने कुछ शर्तों पर इस जमानत को मंजूर कर लिया.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी वकील तुषार चंदा ने बताया कि राज्य सरकार ने जमानत का विरोध किया था, लेकिन अदालत ने कुछ कड़ी शर्तों पर जमानत को मंजूर कर लिया. हालांकि इन शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है. सूत्रों के अनुसार, बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि दोनों आरोपियों ने जांच के दौरान पुलिस का पूरा सहयोग किया और वे वास्तविक अपराध में सीधे तौर पर शामिल भी नहीं थे. इसी बात ने उन्हें ज़मानत देने के फैसले में अहम भूमिका निभाई.
मेघालय पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद सोनम रघुवंशी इंदौर में जिस फ्लैट में रह रही थी, लोकेंद्र सिंह तोमर उसका मालिक और बलबीर अहिरवार सुरक्षा गार्ड था.
इससे पहले, 2 जुलाई को सुनवाई के बाद अदालत ने एक अन्य आरोपी, प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जेम्स को 16 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा. इस दौरान उसके जमानत मांगने की संभावना है. सहायक सरकारी वकील ने कहा,
अगर वो जमानत के लिए आवेदन करता है, तो हम इसका विरोध करेंगे. क्योंकि रिकॉर्ड के अनुसार, उसकी संलिप्तता स्पष्ट है.
जेम्स को सोनम रघुवंशी के बैग से पिस्तौल, गोला-बारूद और नकदी समेत कई सबूतों को मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसी जेम्स ने मुख्य आरोपियों में से एक विशाल सिंह चौहान को इंदौर में एक फ्लैट किराए पर दिया था.
ये भी पढ़ें- 'हनीमून मर्डर': सोनम-राज ने रिलेशन कबूला
राजा रघुवंशी मर्डर केस11 मई 2025 को सोनम और राजा की शादी हुई थी. इसके बाद 23 मई को हनीमून के दौरान दोनों मेघालय में लापता हो गए. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया. इसके हफ्ते भर बाद 9 जून को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से गिरफ़्तार किया गया. मामले की जांच के लिए मेघायल पुलिस ने SIT का गठन किया.
पुलिस ने सोनम के अलावा उसके कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और उसके तीन साथी- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को मर्डर की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया. वहीं सबूत मिटाने के आरोप में तीन और गिरफ्तारियां हुई हैं, जिसमें रियल एस्टेट बिजनेसमैन सिलोम जेम्स भी शामिल है.
वीडियो: म्याऊं: सोनम और राजा रघुवंशी केस का एक यह भी पहलू जान लीजिए!