The Lallantop
Advertisement

'हनीमून मर्डर': सोनम-राज ने रिलेशन कबूला, मेघालय पुलिस ने किए कई खुलासे

Sonam Raghuvanshi-Raj Kushwaha: मेघालय पुलिस ने कहा कि मामले को सावधानी से सुलझाया जा रहा है. सिर्फ़ इकबालिया बयानों पर निर्भर रहने के बजाय, मजबूत सबूत तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है.

Advertisement
Sonam Raghuvanshi Raj Kushwaha Relationship
सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा. (फ़ाइल फ़ोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
25 जून 2025 (Published: 01:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) के मुताबिक़, सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) और उसके प्रेमी राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) ने रिलेशनशिप में होने की बात स्वीकार की है. दोनों ने कथित तौर पर सोनम के पति राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या की साज़िश रची थी. मेघालय की विशेष जांच टीम (SIT) इस 'हनीमून मर्डर केस' (Honeymoon Murder Case) की जांच कर रही है.

NDTV की ख़बर के मुताबिक़, पूर्वी खासी हिल्स के SP विवेक सिम ने बताया,

जांच के दौरान राज और सोनम दोनों ने रिश्ते में होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने पहले ही अपराध स्वीकार कर लिया है. हमने क्राइम सीन को रिक्रिएट किया. हमारे पास सबूत हैं... मुझे नहीं लगता कि हमें इस स्तर पर (नैरो एनालिसिस टेस्ट) करना चाहिए.

SP सिम ने कहा कि मामले को सावधानी से सुलझाया जा रहा है. और सिर्फ़ इकबालिया बयानों पर निर्भर रहने के बजाय, मजबूत सबूत तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है. इसका मकसद जल्द से जल्द क़ानूनी रूप से मजबूत चार्जशीट तैयार करना है.

जांच टीम ने राजा रघुवंशी के परिवार की महिला के नार्को टेस्ट की मांग को खारिज कर दिया. कहा कि उनके पास सभी ज़रूरी सबूत हैं. SP ने आगे कहा,

नार्को टेस्ट आमतौर पर तब किया जाता है, जब कोई सबूत नहीं होता है... और नार्को एनालिसिस पर असल में सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगा रखा है.

मेघालय पुलिस लोकेंद्र तोमर को भी पूछताछ के लिए लाने की कोशिश कर रही है. लोकेंद्र तोमर एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मालिक हैं. और इंदौर में एक फ्लैट के मालिक हैं. सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ़्तार होने से पहले, कुछ समय तक फ्लैट में रुकी थी. पुलिस ये जानकारी जुटा रही है कि सोनम ने जो बैग छोड़ा था, उसे क्यों हटाया गया. कथित तौर पर बैग में एक देसी पिस्तौल, उसका फोन, राजा के गहने और 5 लाख रुपए नकद थे.

पुलिस को शक है कि ये सबूत मिटाने की कोशिश. ऐसे में दोनों व्यक्तियों पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस सूत्रों ने NDTV को ये भी बताया कि अभी तक वे गहने बरामद करने में असमर्थ रहे हैं. जिसे सोनम रघुवंशी मेघालय से लेकर आई थी.

ये भी पढ़ें- सोनम का कुछ पता नहीं था, वॉट्सऐप ने खेल बिगाड़ दिया

राजा रघुवंशी मर्डर केस

जानकारी के मुताबिक़, 11 मई 2025 को सोनम और राजा की शादी हुई थी. इसके बाद 23 मई को हनीमून के दौरान दोनों मेघालय में लापता हो गए. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया था. इसके हफ्तेभर बाद 9 जून को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से गिरफ़्तार किया गया था.

पुलिस ने जांच कर अन्य आरोपियों को भी गिरफ़्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी विशाल ने राजा के सिर पर वार किया था. जिसके बाद उनके साथियों ने राजा के शव को खाई में फेंक दिया. बाद में आरोपियों ने दावा किया कि राजा के शव को फेंकने में सोनम ने उनकी मदद की. इसके बाद वे सभी स्कूटर पर सवार होकर वहां से भाग गए थे.

वीडियो: सोनम के साथ सफर करने वाली उजाला यादव ने क्या खुलासा कर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement