अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) में एकमात्र जिंदा बचे व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश इस ट्रॉमा से उबर नहीं पाए हैं. उनके चचेरे भाई ने बताया है कि वो इस भयावह त्रासदी के अनुभव को भुलाने के लिए मनोचिकित्सक की मदद ले रहे हैं.
'नींद नहीं आती, बात नहीं करते... ' भाई ने बताया प्लेन क्रैश में जिंदा बचे विश्वास कुमार का हाल
एयर इंडिया के विमान AI171 ने जब अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ किया, तो उसमें पायलट और क्रू मेंबर सहित 242 लोग सवार थे. Ahmedabad Plane Crash में सिर्फ एक पैसेंजर की जान बची. इनका नाम है विश्वास कुमार. विश्वास अब किस हाल में हैं, ये उनके परिवार ने बताया है.

12 जून को एयर इंडिया के विमान AI171 ने जब अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ किया, तो उसमें पायलट और क्रू मेंबर सहित 242 लोग सवार थे. कुछ ही सेकेंड के बाद, ये एयरक्राफ्ट पास के एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया. प्लेन में सवार 241 लोगों की मौत हो गई. अगर किसी की जान बची तो वो थे, भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वास रमेश. उनकी उम्र 40 साल है. इस हादसे में विश्वास के भाई अजय की भी जान चली गई.
‘आधी रात को नींद खुल जाती है’पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वास के चचेरे भाई सनी ने बताया है कि वो किसी से बात नहीं करते और आधी रात को जाग जाते हैं. उन्होंने कहा,
विदेश में रहने वाले हमारे रिश्तेदारों समेत कई लोग हमें विश्वास का हालचाल जानने के लिए फोन करते हैं. लेकिन वो किसी से बात नहीं करते. वो अब भी इस हादसे और अपने भाई की मौत के मानसिक आघात से उबर नहीं पाए हैं.
वो अब भी आधी रात को जाग जाते हैं और उन्हें दोबारा सोने में दिक्कत होती है. हम दो दिन पहले उन्हें एक मनोचिकित्सक के पास ले गए थे, ताकि कोई उपाय ढूंढा जा सके. उन्होंने अभी तक लंदन लौटने की कोई योजना नहीं बनाई है क्योंकि उनका इलाज अभी शुरू हुआ है.
17 जून को विश्वास को अहमदाबाद सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उसी दिन, उनके भाई अजय का पार्थिव शरीर डीएनए मिलान के बाद उनके परिवार को सौंपा गया. दोनों दीव में अपने परिवार से मिलकर वापस लंदन लौट रहे थे. दीव, केंद्र शासित प्रदेश ‘दमन और दीव’ का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश: 7 साल पहले फ्यूल स्विच को लेकर अमेरिका ने जारी की थी चेतावनी
हादसे के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में विश्वास से मुलाकात की थी. विश्वास इमरजेंसी गेट के पास सीट नंबर 11A पर बैठे थे. दुर्घटना के कुछ मिनट बाद उन्हें मलबे से बाहर आते देखा गया था.
वीडियो: अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश: AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट क्या बताती है, जानिए 10 पॉइंट्स में