The Lallantop

राजा रघुवंशी केस: पुलिस को उस ‘संजय’ का पता चल गया, जिसे सोनम ने 112 बार कॉल किया

Raja Raghuvanshi के परिजनों ने आरोपी Sonam Raghuvanshi का Narco Test कराने की मांग की है. कॉल डिटेल्स की जांच से पुलिस को पता चला है कि सोनम इस नंबर पर काफी देर तक बातें किया करती थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये किसी संजय वर्मा का नंबर था. लेकिन जांच आगे बढ़ी तब पता चला कि संजय नाम का कोई है ही नहीं. वो तो राज का ही नंबर है.

Advertisement
post-main-image
सोनम और राजा रघुवंशी (PHOTO-AajTak)

राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder) में पुलिस को एक नया सुराग हाथ लगा है. कॉल रिकॉर्ड्स की जांच से पुलिस को पता लगा है कि सोनम की किसी संजय वर्मा के एक फोन नंबर पर 25 दिनों में 112 बार बात हुई थी. वह फोन नंबर किसी संजय वर्मा का नहीं बल्कि सोनम के प्रेमी राज का ही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कॉल डिटेल्स की जांच से पुलिस को पता चला है कि सोनम इस नंबर पर काफी देर तक बातें किया करती थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये किसी संजय वर्मा का नंबर था. लेकिन जांच आगे बढ़ी तब पता चला कि संजय नाम का कोई है ही नहीं. वो तो राज का ही नंबर है.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को इस नाम (संजय) के बारे में जांच के दौरान पता चला था. बीते कुछ दिनों से इस नाम को लेकर खूब चर्चाएं थीं. इसके बाद इंदौर पुलिस ने, मेघालय पुलिस से संपर्क किया और यह जानकारी सामने आई. पुलिस अधिकारियों का यह मानना है कि संजय वर्मा नाम की आड़ में आरोपी राज ने पहचान छिपाकर सोनम से कॉन्टैक्ट बनाए रखा था. अब पुलिस इसी नंबर को केंद्र में रख कर जांच को आगे बढ़ा रही है. नए खुलासे के बाद पुलिस की जांच फिलहाल राज को केंद्र में रख कर की जा रही है.\

Advertisement

(यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम का कुछ पता नहीं था, वॉट्सऐप ने खेल बिगाड़ दिया)

नार्को टेस्ट की मांग

इस केस में राजा रघुवंशी के परिजनों ने आरोपी और राजा की पत्नी सोनम का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. इसके साथ ही राजा की फैमिली ने सोनम के माता-पिता, भाई और भाभी सहित सभी परिवार के सदस्यों का भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. इस मांग पर सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी की कड़ी प्रतिक्रिया आई है. गोविंद ने कहा कि वो और उनका परिवार जांच में हर तरह से सहयोग देने के लिए तैयार हैं ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने आ सके. इस बीच मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. 17 जून को सोनम की विदाई का एक वीडियो वायरल होने लगा. इसमें वो राज को पकड़ कर खूब जोर से रोती हुई दिख रही है.

वीडियो: ओडिशा में समंदर किनारे Beach पर गैंगरेप, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement