हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के नए आरोपों को खारिज कर दिया है. सीएम सैनी ने 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोटर फ्रॉड के राहुल के विस्फोटक आरोपों को ‘झूठा’ करार दिया है. उन्होंने राहुल पर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.
राहुल गांधी के हरियाणा में 'वोट चोरी' के दावे पर सीएम नायब सिंह सैनी का जवाब आया
5 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने दावा किया कि हरियाणा में ‘25 लाख वोटों की चोरी’ हुई है और उनके पास इसके ‘पक्के सबूत’ हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में हर 8 में से एक वोटर फर्जी था.


कांग्रेस नेता के आरोपों पर सीएम सैनी ने कहा,
राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं. उनके परिवार की चार पीढ़ी ने देश पर राज किया, फिर भी इन्हें झूठ बोलना पड़ रहा है.
उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस को बिना मुद्दे और गुमराह करने वाला बताया.
राहुल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंसइससे पहले 5 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने दावा किया कि हरियाणा में ‘25 लाख वोटों की चोरी’ हुई है और उनके पास इसके ‘पक्के सबूत’ हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में हर 8 में से एक वोटर फर्जी था. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सारे ओपिनियन और एग्जिट पोल कांग्रेस की बड़ी जीत दिखा रहे थे, लेकिन चुनाव के बाद नतीजे बदल गए.
राहुल गांधी ने कहा,
महादेवपुरा और आलंद के वोटर्स लिस्ट की एनालिसिस के बाद हमें लगा कि ये वोट चोरी का मामला ‘सेंट्रलाइज्ड’ है. इसलिए हमने इन्वेस्टिगेशन शुरू किया. हरियाणा पर हमने फोकस किया क्योंकि एग्जिट पोल्स दिखा रहे थे कि यहां कांग्रेस पार्टी स्वीप कर रही है. हमारे डेटा कह रहे थे. बीजेपी के लोग भी बता रहे थे कि आप हरियाणा में सरकार बना रहे हैं.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि पोस्टल बैलेट और स्टेट का जो नतीजा था, वो अलग था. कांग्रेस पोस्टल बैलेट को स्वीप करती है लेकिन नतीजा दूसरा आता है. उन्होंने कहा, “हम गहराई में गए और मैं आपको बताना चाहता हूं कि सवाल का ये जवाब मिला कि एक ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’ लागू किया गया था. एक प्लान जिससे कांग्रेस की जो बड़ी जीत होनी थी, वो हार में बदल दी जाए.”
कांग्रेस सांसद ने आगे बताया,
हमें पोस्टल बैलेट के आंकड़ों ने चौंकाया. हरियाणा के इतिहास में यह पहली बार हुआ था. पोस्टल वोट एक्चुअल वोटिंग से अलग थे. हमें इस पर भरोसा नहीं हुआ. हमने अपनी टीम से कहा कि वो इस दावे को बार-बार क्रॉस चेक करें. तब ये डेटा हमारे सामने आया.

इसके बाद राहुल गांधी ने अपने प्रेजेंटेशन में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का एक वीडियो दिखाया. यह चुनाव से दो दिन पहले 6 अक्टूबर 2024 की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो था. इसमें नायब सिंह सैनी कह रहे हैं, “भारतीय जनता पार्टी एकतरफा सरकार बना रही है. हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं. आप चिंता मत करिए.”

अंत में राहुल ने आरोप लगाया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री 'चोरी के सीएम' हैं. कांग्रेस वो चुनाव जीती थी. भाजपा हारी थी. ये फर्जीवाड़ा जिस लेवल पर हो रहा है, बीजेपी और चुनाव आयोग की साझेदारी से हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि जो महाराष्ट्र और हरियाणा में हुआ, वही बिहार में भी होगा.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ की एंट्री से नीतीश कुमार टेंशन में?











.webp)









