The Lallantop

पंजाब में 136 कॉलेजों के स्टाफ को 6 महीने से नहीं मिली सैलरी, टीचर बोले- सड़क पर होगा आंदोलन

PCCTU के अधिकारियों का कहना है कि सैलरी बिल 19 अगस्त को सरकार के ट्रेजरी ऑफिस में जमा किया गया था. लेकिन तीन हफ्ते से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद अब तक उसे मंजूरी नहीं मिली.

Advertisement
post-main-image
PCCTU ने मान सरकार के प्रति जताया रोष. (फाइल फोटो)

पंजाब में शिक्षकों के एक संगठन ने दावा किया है कि पंजाब के सरकारी कॉलजों में टीचर्स और स्टाफ को सैलरी नहीं दी जा रही है. पंजाब सरकार की ओर से फंड किए जाने वाले करीब 136 ऐसे कॉलेज हैं, जहां के स्टाफ को सैलरी नहीं मिली है. सैलरी मिले हुए करीब 6 महीने से ज्यादा हो चुके हैं. शिक्षकों के संगठन का कहना है कि पंजाब सरकार ने अनौपचारिक रूप से ‘फाइनेंशियल इमरजेंसी’ घोषित कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब और चंडीगढ़ कॉलेज शिक्षक संघ (PCCTU) ने यह मुद्दा उठाया है. PCCTU के लुधियाना जिला अध्यक्ष डॉ. चमकौर सिंह का कहना है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व वाली सरकार ने अनौपचारिक वित्तीय इमरजेंसी लागू कर दी है. पंजाब के 136 सहायता प्राप्त कॉलेजों के कर्मचारियों को पिछले 6 महीनों से सैलरी नहीं मिली है. बिना सैलरी के काम करने वाले कर्मचारियों में माली, सफाई कर्मचारी, नॉन-टीचिंग और टीचिंग स्टाफ शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः पंजाब के लिए केंद्र सरकार ने दिए 1600 करोड़ रुपये, AAP नेता बोले- ‘सूबे का अपमान’

Advertisement

चमकौर सिंह ने बताया कि सैलरी बिल 19 अगस्त को ट्रेजरी ऑफिस में जमा किया गया था. लेकिन तीन हफ्ते से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद अब तक उसे मंजूरी नहीं मिली. यूनियन के प्रतिनिधि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, फाइनेंस सेक्रेटरी, एजुकेशन सेक्रेटरी और ट्रेजरी सेक्रेटरी जैसे कई अधिकारियों से मिल चुके हैं. हर बार उन्हें भरोसा दिया जाता है, लेकिन अब तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है.

PCCTU के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी डॉ. सुंदर ने बताया कि आप सरकार शिक्षा में क्रांति लाने के बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन हकीकत दावों से बिल्कुल इतर है. जो सरकार सिर्फ 76 करोड़ रुपये (छह महीने से पेंडिंग) के सैलरी बिल मंजूर नहीं कर पा रही है, वह शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कैसे कर सकती है. पंजाब का खजाना पूरी तरह से खाली है और वित्तीय इमरजेंसी शुरू हो गई है. PCCTU ने एलान किया कि अब वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.

वीडियो: बिहार: शिक्षक भर्ती परीक्षा सप्लिमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने लल्लनटॉप को क्या बताया?

Advertisement

Advertisement