The Lallantop

राहुल गांधी ने अमेरिका में अब क्या बोल दिया कि बीजेपी 'असलहा-बारूद' लेकर चढ़ बैठी

BJP on Rahul Gandhi Boston speech: राहुल गांधी ने भारत के चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस पर अब BJP नेताओं की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
post-main-image
राहुल गांधी के बयान को लेकर BJP ने उन पर हमला बोला है. (फ़ोटो - ANI)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अमेरिका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है. BJP ने कांग्रेस नेता को ‘सीरियल अपराधी’ और ‘जॉर्ज सोरोस का एजेंट’ बताया है. साथ ही, उन पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इससे पहले, राहुल गांधी ने अमेरिका के बॉस्टन में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर सवाल उठाए थे. उन्होंने दावा किया कि भारतीय चुनाव आयोग समझौता कर चुका है. राहुल गांधी के मुताबिक़, इस सिस्टम में कुछ 'गड़बड़ी' है.

Rahul Gandhi ने कहा क्या था?

राहुल गांधी 2 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं. इसी दौरान उन्होंने 20 अप्रैल की शाम भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,

Advertisement

मैं कई बार कह चुका हूं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जितने बालिग नहीं हैं, उससे ज़्यादा वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग ने हमें साढ़े पांच बजे तक की वोटिंग का आंकड़ा दिया था. इसके बाद 5:30 से शाम 7:30 के बीच 65 लाख वोटिंग हुई. लेकिन 2 घंटे में 65 लाख वोटिंग मुमकिन ही नहीं है.

राहुल गांधी ने आगे कहा,

एक वोटर को वोट डालने में लगभग 3 मिनट लग जाते हैं. अगर आप गणित लगाएंगे, तो पता चलेगा कि वोटर्स की लाइन तो रात 2 बजे तक लगी होनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. हमने चुनाव की वीडियोग्राफी मांगी, तो आयोग ने मना कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने कानून भी बदल दिया. ताकि हम आगे वीडियो के बारे में सवाल ही न कर पाएं.

Advertisement
BJP का जवाब

राहुल गांधी के इन आरोपों पर BJP नेता संबित पात्रा की भी प्रतिक्रिया आई.BJP मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,

मैं सुबह से मीडिया में देख रहा हूं कि दो महत्वपूर्ण ख़बरें हैं. एक है, विदेशी धरती पर देश का अपमान करने की राहुल गांधी की पुरान आदत. दूसरी है, कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने की बात. कांग्रेस के बड़े नेता चोर मचाए शोर की तरह, जगह-जगह जाकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे और मां-बेटे को बचाएंगे.

ये भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस: ED की चार्जशीट में राहुल और सोनिया गांधी का नाम

इसके अलावा, BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,

राहुल गांधी संविधान की दुहाई देते रहते हैं. लेकिन साथ ही, वो इसकी रक्षा करने वाली संस्थाओं का अपमान भी करते हैं. ये राहुल गांधी की पहचान बन गई है. वो विदेश जाकर कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है. इससे पता चलता है कि कुछ मोदी विरोधी लोग अब भारत विरोधी हो गए हैं.

वहीं, BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी पर ‘जॉर्ज सोरोस का एजेंट’ होने का आरोप लगाया.

प्रदीप भंडारी ने पूछा कि राहुल हमेशा विदेशी धरती पर भारत को बदनाम क्यों करते हैं?

बताते चलें, राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार हमलावर रहे हैं. वो इस चुनाव में फ़र्ज़ी तरीक़े से वोटर्स जोड़े जाने का आरोप लगाते हैं. राहुल ने चुनाव आयोग से वोटर्स का डेटा मांगा था.

इन आरोपों पर चुनाव आयोग की भी प्रतिक्रिया आई थी. चुनाव आयोग का कहना था कि वो राजनीतिक दलों को प्राथमिक हितधारक के तौर पर देखते हैं. यकीनन वोटर्स प्राथमिक हैं.

वीडियो: नेतानगरी: गुजरात मीटिंग में गुस्साए राहुल गांधी, खरगे के किस ऑफर को प्रियंका ने ठुकरा दिया?

Advertisement