विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर जयंशकर का 15 मई का एक वीडियो शेयर किया. इसमें विदेश मंत्री कहते नजर आ रहे हैं कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत में भारत ने पाकिस्तान को यह जानकारी दी थी कि भारत आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करने जा रहा है, ना कि पाकिस्तानी सेना पर.
जयंशकर के 'पाकिस्तान को बताया था' वाले बयान पर राहुल ने पूछा- 'हमारे कितने प्लेन गिरे?' सरकार की सफाई आई
Rahul Gandhi ने S Jaishankar के बयान के बाद पूछा कि Pakistan को अटैक की पहले ही जानकारी देने की वजह से हमारे कितने एयरक्राफ्ट गिरे हैं? अब विदेश मंत्रालय (MEA) ने जयशंकर के बयान पर सफाई दी है.

इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने पूछा कि अगर पाकिस्तान को पहले से जानकारी दी गई थी, तो सरकार बताए एयरफोर्स के कितने एयरक्राफ्ट गिरे हैं. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इन सभी आरोपों को नकार दिया. शनिवार, 17 मई को विदेश मंत्रालय के एक्स्टर्नल पब्लिसिटी (XP) डिवीजन ने जयशंकर के बयान पर सफाई जारी की है.
XP डिवीजन ने कहा कि राहुल गांधी ने जो दावा किया, वो पूरी तरह से गलत है. मंत्रालय ने साफ किया कि जयशंकर ने यह कहा था कि पाकिस्तान को मैसेज ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद उसके शुरुआती चरण में दिया गया था. इस मैसेज में कहा गया था कि हमला आतंकवादियों के ठिकानों पर है, ना कि पाकिस्तानी सेना पर.
मंत्रालय ने कहा कि इस बयान को ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे यह मैसेज ऑपरेशन शुरू होने से पहले भेजा गया हो, जो कि पूरी तरह से गलत है. उन्होंने इसे “तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश करना” बताया है. मंत्रालय के XP डिवीजन ने कहा,
“विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो कि ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का शुरुआती चरण है. इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है कि यह शुरुआत से पहले की बात है. तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.”
इससे पहले राहुल गांधी ने शनिवार, 17 मई को जयशंकर का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,
“हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था. विदेश मंत्री ने खुद यह बात सार्वजनिक तौर पर मानी है कि भारत सरकार ने ऐसा किया. किसने इसकी अनुमति दी?”

उन्होंने आगे सवाल किया, “किसने इसकी इजाजत दी? इसके नतीजे में हमारी वायुसेना को कितने एयरक्राफ्ट का नुकसान हुआ?”
सरकारी प्रेस इन्फार्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने 15 मई को ही जयंशकर के बयान के आधार पर किए जा रहे दावों को गलत बताया था. PIB ने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर के बयान का गलत मतलब निकाला गया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी थी.
वीडियो: सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान का पत्र, जयशंकर की शर्त से चिंता बढ़ जाएगी