The Lallantop

BJP सांसद के सिर पर लगी चोट, राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप

संसद में विपक्षी पार्टियों के प्रदर्शन के दौरान BJP सांसद Pratap Chandra Sarangi के सिर में चोट आई है. उन्होंने Rahul Gandgi पर उनको चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है.

Advertisement
post-main-image
बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के सिर में चोट आई है. ( ANI)

संसद में विपक्षी पार्टियों के सांसद गृह मंत्री अमित शाह के बी आर आंबेडकर (Amit Shah Ambedkar) पर दिए गए बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी सांसद प्रतापचंद्र सारंगी चोटिल (Pratap Sarangi) हो गए है. उनके सिर में चोट लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो उनके ऊपर गिर गया, जिसके चलते उनके सिर में चोट आई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

प्रतापचंद्र सारंगी ने आगे बताया कि वो सीढ़ियों के पास खड़े थे. तभी राहुल गांधी आए. और पास खड़े एक सांसद को धक्का दिया. जिसके चलते वे नीचे गिर गए. और उनका सिर फूट गया. सारंगी को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है. 

Advertisement

राहुल गांधी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मकर द्वार पर बीजेपी सांसदों ने उनको रोका. उन्हें सदन के भीतर जाने से रोका गया. और उनके साथ धक्का - मुक्की की गई. राहुल गांधी ने कहा, 

कैमरे पर सब कैद है. मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी के सांसदो ने मुझे ढकेला और धमकाया. खरगे जी के साथ भी धक्का-मुक्की की. धक्कामुक्की से कुछ नहीं होता है. बीजेपी के सांसद हमें संसद में जाने से नहीं रोक सकते. 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल प्रताप चंद्र सारंगी का हाल - चाल जानने राम मनोहर लोहिया अस्पताल जा रहे है. इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रोटेस्ट के वीडियो खंगाल रही है. ताकि राहुल गांधी पर प्रताप चंद्र सारंगी को धक्का दिए जाने के आरोप को वेरिफाई किया जा सके. अगर राहुल गांधी द्वारा धक्का दिए जाने का फुटेज मिलता है तो बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करा सकती है. 

Advertisement
संसद का सत्र दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 19 वां दिन है. बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर विरोध मार्च निकाला. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बदा संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. 

वीडियो: तारीख: आंबेडकर पर अमित शाह और राहुल गांधी के दावे तो सुन लिए, अब सच्चाई जान लीजिए

Advertisement