The Lallantop

पति-पत्नी विदेश में छुट्टियां मनाने जा रहे थे, फ्लाइट में 14 घंटे का सफर लाश के साथ करना पड़ा

कपल का नाम मिशेल रिंग और जेनिफर कॉलिन है. हाल मेें उन्होंने मेलबर्न से दोहा की एक फ्लाइट पकड़ी थी. ये फ्लाइट 14 घंटों की थी. मिशेल ने बताया कि उड़ान के दौरान एक महिला बेहोश हो गई. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
महिला की डेट बॉडी के साथ फ्लाइट में सफर (तस्वीर : इंडिया टुडे)

ऑस्ट्रेलिया के एक कपल को एक लाश के साथ सफर करना पड़ा. इस कपल ने अपने ड्रीम वैकेशन के लिए कतर एयरवेज की एक फ्लाइट पकड़ी थी. उन्हें इटली के वेनिस जाना था, लेकिन फ्लाइट के अंदर ही एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद क्रू मेंबर्स ने उस महिला की बॉडी को कपल की साइड वाली सीट पर रख दिया. कपल को कुल चार घंटो तक बॉडी के साथ सफर करना पड़ा. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के चैनल 9 ने बताया कि कपल का नाम मिशेल रिंग और जेनिफर कॉलिन है. हाल मेें उन्होंने मेलबर्न से दोहा की एक फ्लाइट पकड़ी थी. ये फ्लाइट 14 घंटों की थी. मिशेल ने बताया कि उड़ान के दौरान एक महिला बेहोश हो गई. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

मिशेल ने बताया कि क्रू ने पहले महिला की बॉडी को बिजनेस क्लास में ले जाने की कोशिश की, लेकिन बॉडी का वजन ज्यादा था. क्रू मेंबर्स ने देखा कि हमारी साइड वाली सीट खाली थी. इसके बाद क्रू ने महिला की बॉडी को हमारी साइड वाली सीट पर रख दिया.

Advertisement
किस हालत में थी बॉडी?

मिशेल के मुताबिक, क्रू मेंबर्स ने डेड बॉडी को कंबल से ढककर रखा था. उन्हें चार घंटे इसी तरीके से बिताने पड़े और इस दौरान बॉडी को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया गया. मिशेल के आगे बताया कि उनकी पत्नी जेनिफर को दूसरी सीट पर भेज दिया गया, लेकिन उन्हें यह विकल्प नहीं दिया गया, जबकि फ्लाइट में कई खाली सीटें थीं.

इसे भी पढ़ें - मोबाइल चोरी के शक में युवक को निर्वस्त्र किया, प्राइवेट पार्ट पर बेल्ट मार-मारकर पीटा

लैंडिंग के बाद क्या हुआ?

फ्लाइट के दोहा पहुंचने के बाद यात्रियों को अपनी सीट पर ही बैठने के लिए कहा गया. इसके बाद मेडिकल स्टाफ और पुलिस अधिकारी विमान में दाखिल हुए. और इसके बाद लाश को प्लेन से बाहर निकाला गया.

Advertisement
Qatar Airways का जवाब

कतर एयरवेज ने कहा कि वो इस घटना के कारण हुई किसी भी असुविधा या परेशानी के लिए माफी मांगता है. एयरलाइन ने यह भी कहा कि वे कपल से संपर्क करने की प्रक्रिया में हैं. हालांकि, दंपति ने बताया कि न तो कतर एयरवेज और न ही कांतास एयरलाइन (जिसके जरिए उन्होंने टिकट बुक किया था) ने उनसे संपर्क किया या कोई सहायता दी. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह समझते हैं कि फ्लाइट क्रू उस महिला की मौत के लिए ज़िम्मेदार नहीं है, लेकिन यात्रियों की देखभाल के लिए कुछ नीतियां होनी चाहिए.

वीडियो: हजारीबाग हिंसा को लेकर किस पर आरोप लगा रहे हैं हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री

Advertisement