रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपना दो दिवसीय भारत दौरा पूरा रूस लौट गए हैं. उनके सम्मान में 5 दिसंबर की देर शाम राष्ट्रपति भवन में डिनर रखा गया. दिनभर के तय कार्यक्रमों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को कई उपहार भी दिए. जानते हैं इनमें क्या-क्या शामिल है.
पीएम मोदी ने गीता के अलावा पुतिन को ये गिफ्ट भी दिए हैं
Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपना दो दिवसीय भारत दौरा पूरा रूस लौट गए हैं. उनके सम्मान में 5 दिसंबर की देर शाम राष्ट्रपति भवन में डिनर रखा गया. दिनभर के तय कार्यक्रमों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को कई उपहार भी दिए. जानते हैं इनमें क्या-क्या शामिल है.
.webp?width=360)


असम काली चाय, ब्रह्मपुत्र के उपजाऊ मैदानों में उगाई जाती है. ये चाय अपने मजबूत माल्टी स्वाद, गहरे रंग और तेज खुशबू के लिए मशहूर है. 2007 में इस चाय को GI टैग से सम्मानित किया गया था. यह चाय भूमि, जलवायु और क्राफ्ट से गढ़ी गई एक समृद्ध विरासत का प्रतिनिधित्व करती है. अपनी सांस्कृतिक विरासत के अलावा इस चाय को स्वास्थ्य लाभों के लिए भी जाना जाता है.
ऑरनेट सिल्वर टी सेट
मुर्शिदाबाद चांदी के बर्तनों के लिए मशहूर है. पीएम मोदी ने पुतिन को यहीं बना एक ऑरनेट सिल्वर टी सेट भेंट किया है. इसकी नक्काशी काफी जटिल है जो इसे इतना खूबसूरत बनाती है.

पीएम मोदी ने पुतिन को जो चांदी का घोड़ा उपहार में दिया, वह महाराष्ट्र में बनाया गया है. जटिल नक्काशी वाला ये घोड़ा भारत की धातु शिल्प कला का प्रतीक है. ये घोड़ा भारत-रूस की स्थायी और निरंतर विकसित होती साझेदारी का प्रतीक है.
मार्बल चेस सेट
आगरा में हाथों से बना ये संगमरमर का शतरंज सेट बेहतरीन कारीगरी और उपयोगिता का सुंदर मेल है. ये उत्तर भारतीय शिल्पकला को दिखाता है.
कश्मीरी केसर
कश्मीरी केसर को कोंग या जाफरान भी कहा जाता है. ये केसर कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में उगाया जाता है. और अपने रंग, सुगंध और स्वाद के लिए दुनियाभर में मशहूर है.

पीएम मोदी ने पुतिन को रूसी भाषा में लिखी श्रीमद्भगवद्गीता भी उपहार में दी है.
वीडियो: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ चल रही जंग पर क्या कहा?






















