The Lallantop

बिहार के पूर्णिया में युवती से 'गैंगरेप', नशे में पड़े आरोपी के फोन से ही बताई आपबीती

Purnea Gang-Raped: घटना के बाद 5 आरोपी मौके से फरार हो गए. एक आरोपी मोहम्मद जुनैद शराब के नशे में नहीं भाग सका और वही सो गया. बताया गया कि मौका पाकर पीड़िता ने उसी के फोन से 112 इमरजेंसी नंबर पर फोन मिलाया और पुलिस को सारी जानकारी दी.

Advertisement
post-main-image
SP स्वीटी सेरावत (बाएं) ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ में अनैतिक दुर्व्यापार से संबंधित भी तथ्य सामने आए हैं. (फोटो-इंडिया टुडे)

बिहार के पूर्णिया में एक युवती से कथित तौर पर 6 लोगों ने गैंगरेप किया. घटना 10 जनवरी को डगरूआ थाना क्षेत्र के बरियार चौक स्थित जया ट्रेडर्स नाम के ऑफिस में हुई. पुलिस ने अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, बाकी 5 आरोपी फरार हैं. पीड़िता का इलाज पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) में चल रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े स्मित कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त पीड़िता नेवालाल चौक से पैदल अपने घर जा रही थी. तभी एक कार में सवार 6 लोगों ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो कथित तौर पर उसे जबरदस्ती कार में बैठाया गया. आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया ताकि वो शोर न मचाए. आरोप है कि इसके बाद आरोपी लड़की को जया ट्रेडर्स के ऑफिस के एक कमरे में ले गए. वहां उसे जबरन शराब पिलाई और ‘गैंगरेप’ किया.  

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद 5 आरोपी मौके से फरार हो गए. एक आरोपी मोहम्मद जुनैद शराब के नशे में नहीं भाग सका और वही सो गया. बताया गया कि मौका पाकर पीड़िता ने उसी के फोन से 112 इमरजेंसी नंबर पर फोन मिलाया और पुलिस को सारी जानकारी दी. उसकी बताई लोकेशन पर पुलिस पहुंची और आरोपी जुनैद को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को इलाज के लिए GMCH भेज दिया गया.

Advertisement

सूचना मिलते ही डगरूआ थाना की पुलिस जया ट्रेडर्स पहुंची. कमरे के बाहर दरवाजे पर ताला लटका हुआ था. पुलिस ने लोहे की रॉड और ईंटों से ताला तोड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस कमरे में गई तो उन्हें पीड़िता रोती हुई मिली. उसी कमरे में जुनैद भी नशे में सोया पड़ा था. उसे जया ट्रेडर्स का संचालक बताया गया है.

पूर्णिया की SP स्वीटी सेरावत ने बताया,

“10 जनवरी की रात को डगरुआ थाना की 112 की टीम को एक सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों ने उसका रेप किया है. टीम ने जिस पर तुरंत कार्रवाई की और पीड़िता का प्राथमिक उपचार कराया गया है. पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई जा रही है. साथ ही उनका माननीय न्यायालय के सामने बयान भी दर्ज कराया जाएगा. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और दो और नामजद अभियुक्तों की इसमें भागीदारी बताई है.”

Advertisement

SP ने आगे बताया, “अभी तक के बयान, अभियुक्त से पूछताछ में इसमें अनैतिक दुर्व्यापार से संबंधित भी तथ्य सामने आए हैं. टीम इसकी भी जांच कर रही है. जो भी इस मामले में पकड़ा जाएगा. उन पर कार्रवाई की जाएगी.”

पप्पू यादव ने कहा, ‘कानून का डर खत्म’

मामला राजनीतिक होता दिख रहा है. पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा, “एक डांसर बेटी जो मेहनत करके जीती थी. उसे 25 किलोमीटर दूर ले जाकर बलात्कार करना... इससे बड़ा जल्लाद क्या होगा. कानून का डर खत्म, संविधान का डर खत्म, सरकार का डर खत्म. इन लोगों को फांसी होनी चाहिए.” 

सांसद पप्पू यादव ने इस घटना के पीछे नशा और शराब को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि ड्रग्स बलात्कार का सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है.

वीडियो: ओवैसी के 'हिजाब वाली बेटी' के बयान पर बीजेपी-शिवसेना ने क्या कह दिया?

Advertisement